Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatनांगल गांव में स्टेडियम बनवाने को युवकों का तहसील में हंगामा

नांगल गांव में स्टेडियम बनवाने को युवकों का तहसील में हंगामा

- Advertisement -
  • तहसील में मंडलायुक्त व डीएम को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

जनवाणी संवाददाता |

खेकड़ा: तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को मोजीजबाद भगवानपुर नांगल बड़ौत तहसील क्षेत्र के दर्जनों युवक पहुंचे। तहसील पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर उन्होंने गांव में स्टेडियम बनवाने की मांग की। मांग के पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बड़ौत तहसील क्षेत्र के भगवानपुर नांगल गांव के दर्जनों युवक मंगलवार खेकड़ा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि गांव के युवक खेलों में अपना भविष्य बनाना चाहते है। उनके गांव में कबड्डी, क्रिकेट, बॉलीबाल, फुटबॉल आदि के कई बेहतरीन खिलाड़ी है, लेकिन गांव में खेल सुविधाओं का अभाव है। गांव में ना तो खेल सुविधाए है और ना ही खेल का मैदान है।

युवाओं को दौड़ भी सड़कों पर लगानी पड़ती है। दौड़ते समय आए दिन दुर्घटना हो जाती है, जिससे कई युवक घायल हो चुके है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा कुछ भूमि खेल के मैदान के लिए स्वीकृत है, जो खाली पड़ी हुई है। उन्होंने मैदान के लिए पड़ी खाली भूमि पर शहीदों के नाम पर स्टेडियम बनवाने की मांग की।

मांग के पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। अंकुर पवार, सक्षम पंडित, गौरव पवार, शुभम शर्मा, रॉकी शर्मा, बालू पंवार, गुरदीप पंवार, शौरभ पवार, निकित पंवार, आकाश पंवार, मोनू कुमार, पुलकित पंवार, विशु पवार, विपुल पंवार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments