- थल सेना दिवस धूमधाम से मनाया
जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: आरएसएम डिग्री कलेज में एनसीसी इकाई की ओर से थल सेना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मैदान में एनसीसी परेड की गई। इसमें 48 एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की।
गुरुवार को एनसीसी कैडेट ने आर्मी डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रंजन अग्रवाल ने की। उन्होंने इस अवसर पर आर्मी के बारे में बताते हुए कहा कि आर्मी व्यवसायिक तरीकों से अपने कार्य को अंजाम देती है, विश्व में इसकी अपनी अलग पहचान है।
इस अवसर पर मेजर डा. राजेश चौहान ने बताया कि आर्मी दिवस 15 जनवरी 1949 से निरंतर फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा द्वारा ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बूचर से आर्मी प्रभार लेने के उपलक्ष में मनाया जाता है। उन्होंने आर्मी के संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की।
बताया कि आर्मी देश की रक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण व देश में विभिन्न आपदाओं, सेवाओं में कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इसके बाद देश भक्ति गीत कैडेट शबीना, इंडियन आर्मी पर भाषण अर्शिका चौहान, शिवम कुमार, संध्या रानी, पंकज वशिष्ठ तथा कविता एवं देश भक्ति गीत खुशी छाबड़ा तथा कैडेट रघुवंश प्रताप एवं अंत में प्रियांशु, यामिनी चौहान, जानवी ने एनसीसी गीत हम सब भारतीय हैं, गाकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में सुनील वर्मा सीनियर अंडर अफिसर, सृष्टि चौहान अंडर अफसर, अनुज कुमार, राजन कांबोज, कैडेट शुभम रोहित आदि उपस्थित रहे।