- हवाई जहाज जैसा एहसास 55 मिनट में मेरठ से दिल्ली
जनवणी संवाददाता |
मेरठ: रैपिडएक्स ट्रेन की आॅफिशियल तस्वीरें एनसीआरटीसी ने मंगलवार को पहली बार मीडिया ग्रुप पर जारी कीं। इन तस्वीरों में रैपिडएक्स ट्रेन के कम्पार्रटमेंट के अंदर का लुक किसी हवाई जहाज जैसा ही प्रतीत होता है।
सीसीटीवी कैमरों से लैस रैपिडएक्स की लक्जरी सीटें बेहद खूबसुरत दिख रही हैं। इसके अलावा स्क्रीन से लेकर डोर बेहद आकर्षक हैं। अपने पाठकों के लिए पेश हैं रैपिडएक्स की सुन्दर व आकर्षक तस्तवीरें।
एनसीआरटीसी ने दावा किया है कि रैपिडएक्स ट्रेन में मेरठ से दिल्ली तक का सफर (82 किलोमीटर) मात्र 55 मिनट में पूरा होगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1