Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

सुहेल देव के जीवन से भी सीखने की आवश्यकता: डा. मित्तल

  • साहू जैन कालेज एनएसएस छात्र इकाई ने शहीद स्मारक पर चलाया सफाई अभियान

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: साहू जैन कालेज की एनएसएस छात्र इकाई ने नगर के शहीद स्मारक पर पहुंच कर सफाई अभियान चलाया और वीर शहीदों को नमन किया। इसके साथ ही सुहेल देव के जीवन के संबंध में लोगों को जानकारी दी।

इस मौके पर अपने संबोधन में प्राचार्य डा.एके मित्तल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इतिहास के पन्नों में दबे वीर महाराज सुहेल देव के व्यक्तित्व से लोगों को अवगत कराने का जो भागीरथ प्रयास किया है वह सराहनीय है। हमें सुहेल देव के जीवन से भी सीखने की आवश्यकता है।

मंगलवार को एनएसएस के छात्र कारगिल शहीद अनिल कुमार के स्मारक पर पहुंचे और स्मारक के आस पास सफाई की। इसके अलावा वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके सम्मान में नारे लगाएं। इस मौके पर प्राचार्य डा. एके मित्तल के व कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में छात्रों ने लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया।

प्राचार्य डा. एके मित्तल ने कहा कि इतिहास के पन्नों में दबे शूरवीरो के व्यक्तित्व को समाज के लोगों के बीच उनको पुर्नस्थापित करने का जो काम केन्द्र व प्रदेश की सरकार कर रही है वह सराहनीय है। हमें ऐसे महापुरूषों के जीवन से सीखने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में डा. गौतम बर्नजी, मुकेश शर्मा, कुसुम कुशवाहा, डा.अरूण देव, डा नीलम बालियान व छात्रों में सूफियान, शमीम, लकी, सलमान आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया?

जब कोई राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पद पर विराजमान...

धरातल पर काम करे दिल्ली सरकार

हाल ही में दिल्ली में झुग्गियों को लेकर सियासत...

इस्तीफा मजबूरी या कुछ और?

भारतीय लोकतंत्र के सर्वोच्च संवैधानिक पदों में से एक—...
spot_imgspot_img