डिजिटल फीचर डेस्क |
नई दिल्ली: टेलीविज़न की दुनिया में जहाँ पुराने टीवी शो ने लोगो का भरपूर मनोरंजन किया हुआ है। सालो से अपने साख जमाये हुए धारावाहिको ने दिन भर फैंस का भरपूर मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वही नए टीवी शो भी छोटे पर्दे पर अपने कदम ज़माने को तैयार हो चुके है।
अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन नए शोज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि जल्द ही छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। प्यार का पहला नाम राधे मोहन, अपनापन, हरफूल मोहनी, बन्नी चाऊ होम डिलिवरी, मुस्कुराने की वजह तुम हो, नागमणि, शुभ शगुन।
इन शोज के आने से टीआरपी लिस्ट में खलबली मच जाएगी।टीवी की दुनिया में नए शोज का आना जाना लगा रहता है। टीआरपी न आने की वजह से कई टीवी शोज बंद किए जा चुके हैं। नए सीरियल्स इन पुराने शोज को रिप्लेस कर रहे हैं। तो कई ऐसे शोज भी है जो काफी साली से चले आ रहे है और फंस उन्हें काफी पसंद भी करते है।
आने वाले दिनों में कई नए टीवी शोज छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। अब देखना यह है की फंस उन टीवी शोज को कितना पसंद करते है।