Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsलैथम का शतक, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश से जीती वनडे सीरीज

लैथम का शतक, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश से जीती वनडे सीरीज

- Advertisement -
  • दूसरे वनडे में पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कप्तान टॉम लैथम के करियर के पांचवें शतक और डेवोन कॉनवे के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई।

न्यूजीलैंड ने 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद लैथम और कॉनवे ने जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बनाकर विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत खेले जा रहे इस मैच में 10 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रहा। लैथम ने नाबाद 110 रन बनाए।

उन्होंने इसके लिए 108 गेंदें खेली तथा 10 चौके लगाए। कॉनवे ने 93 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 72 रन बनाए। लैथम ने बाद में जेम्स नीशाम (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इससे पहले बांग्लादेश ने छह विकेट पर 271 रन बनाए थे। उसकी तरफ कप्तान तमीम इकबाल और मोहम्मद मिथुन ने अर्धशतक जमाए। तमीम ने ‘कॉट एंड बोल्ड’ के फैसले में जीवनदान पाने के बाद वनडे में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने 108 गेंदों पर 78 रन बनाए जिसमें 11 चौके शामिल हैं। मिथुन ने 57 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे में छठा अर्धशतक है। इन दोनों के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 34 और सौम्या सरकार ने 32 रन का योगदान दिया जिससे बांग्लादेश पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। पहले मैच में उसकी टीम 131 रन ही बन पाई थी और आठ विकेट से हार गई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments