Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutटूटने लगी करोड़ों की लागत से बनी नवनिर्मित खिर्वा रोड

टूटने लगी करोड़ों की लागत से बनी नवनिर्मित खिर्वा रोड

- Advertisement -
  • मार्ग पर कई जगह हुए गड्ढे, धंसी सड़क में लोगों ने लगाया पेड़

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: करोड़ों रुपये की लागत से बने खिर्वा रोड पर निर्माण के समय से ही सवाल उठ रहे हैं। बनते ही सड़क टूटने लगी थी। मगर मामला गरम होने पर ठेकेदार ने पेंचवर्क करवा दिए थे। घटिया सामग्री का परिणाम यह है कि सड़क फिर से टूटने लगी है। सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। एक जगह तो सड़क इतनी धंस गई है कि उसमें लोगों ने पेड़ खड़ा कर दिया है। यह गड्ढे हादसों का सबब बन रहे हैं।

कंकरखेड़ा वाया खिर्वा बपारसी मार्ग के निर्माण को एक साल भी नहीं हुआ है कि सड़क टूटने लगी है। दशकों संघर्ष करने के बाद ग्रामीणों की इच्छा पूरी हुई थी। मगर इस पर भी भ्रष्टाचार का ग्रहण लग गया। निर्माण के समय घटिया सामग्री की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी। क्योंकि सड़क बनते ही टूटने लगी थी। नया गांव में तो सड़क का पूरा हिस्सा धंस गया था।

तब ठेकेदार ने पेंचवर्क कराके मामला रफादफा कर दिया था। मगर घटिया सामग्री कहां रुकने वाली है। चंद महीनों में करोड़ों की लागत से बनी सड़क फिर से टूटने लगी है। सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। खिर्वा के पास तो सड़क काफी धंस गई है। जिसमें ग्रामीणों ने पेड़ की टहनी खड़ी कर दी। ताकि राहगीरों को हादसों से बचा जा सके। मगर अधिकारी इस ओर से अंजान बने बैठे हैं।

टैक्स जमा न करने पर मोबाइल टावर व दुकान सील

टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई जारी है। बुधवार को पालिका टीम ने एक मेडिकल स्टोर को सील दिया। साथ ही दो मोबाइल टावर को सील करने की कार्रवाई की गई। टावर सील होने से संबंधित कंपनी की दूरसंचार व्यवस्था बाधित हो गई। इसके अलावा टैक्स जमा नहीं करने वालों के पांच मकानों की पानी की सप्लाई काट दी। वहीं पालिका की सख्ती को देखते हुए तीन किरायदारों ने अनुबंद्ध करा लिया। जिसके बाद तीन दुकानों की सील हटा दी गई।

33 3

दरअसल, नगर में पालिका का करीब साढे चार करोड़ रुपये टैक्स के रूप में फंसा हुआ है। लगातार नोटिस जारी करने के बाद भी यह लोग टैक्स जमा कराने को तैयार नहीं है। जिसके चलते पालिका प्रशासन ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त अभियान चला रखा है। दुकानें सील की जा रही हैं और मकानों के पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बुधवार को ईओ शशि प्रभा चौधरी पालिका टीम व पुलिस फोर्स लेकर कार्रवाई करने फील्ड में उतरी। किराया जमा नहीं करने पर टीम ने एक मेडिकल स्टोर सील कर दिया।

इसके बाद टीम तहसी लरोड पर गोमतीनगर में पहुंची। यहां टीम ने जियो व एयरटेल के दो मोबाइल टावर सील कर दिए। टावर सील होने से इन कंपनी की दूरसंचार व्यवस्था भी बाधित हो गई। वहीं तीन किरायेदारों ने दुकानों का अनुबंद्ध करा लिया। जिसके बाद उनकी सील हटा दी गई। इस संबंध में ईओ शशि प्रभा चौधरी का कहना है कि टैक्स जमा नहीं करने पर दो मोबाइल टावर सील किए गए हैं। इसके अलावा एक दुकान को भी सील करने का काम किया गया है। बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments