‘बिग बॉस 14’ की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड की खूबसूरत एक्ट्रेस निक्की तंबोली, जय रंधावा, जैस्मीन भसीन और मुकेश ऋषि लीड रोल वाली पंजाबी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘बदनाम’ के जरिए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में निक्की का एक बेहद जोरदार आइटम सॉन्ग होगा। निक्की तंबोली इसके पहले भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हिंदी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के आयटम सांग ‘कॉकटेल…..’ में नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर निक्की के फैंस की तादाद लाखों में है। शायद इसी को देखते हुए फिल्म ‘बदनाम की शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म में निक्की के आयटम सांग की प्लानिंग की गई। इस गाने को सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है। निक्की फिल्म ‘बदनाम’ का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर दावा किया है कि उन पर फिल्माया गया यह एक ऐसा डांस नंबर होगा, जो सिनेमा हॉल में हर किसी को उठकर नाचने पर मजबूर कर देगा। एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू करने के बाद निक्की ने तेलुगू हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चिकाती गडिलो चिथाकोटुडु’ (2019) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। एक्शन हॉरर फिल्म ‘कंचना 3’ में दिव्या के रूप में उन्होंने तमिल में डेब्यू किया। उसके बाद उनकी तीसरी फिल्म तेलुगु में बनी थिप्पारा मीसम थी। वह अब तक तमिल और तेलुगु की आधा दर्जन से अधिक फिल्में कर चुकी हैं। 2020 में निक्की ने सलमान खान के हिंदी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में भाग लेते हुए टेलीविजन डेब्यू किया। इस रियलिटी शो में वह तीसरे स्थान पर रहीं। निक्की को इस रियलिटी शो से अत्यधिक फेम मिला। इस शो के जरिए वह देश भर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। उनका ग्लैमरस अवतार कर किसी की धड़कन को बढ़ाता रहता है। अपनी बोल्डनेस की वजह से सोशल मीडिया पर वह अक्सर सनसनी मचाती रहती हैं। अपने परफेक्ट फिगर के लिए वह बेहद मशहूर है. खासकर उनकी बेहद पतली कमर को देखकर हर किसी को अचरज होता है कि आखिर उनका फिगर इतना परफेक्ट कैसे है
Subscribe
Related articles
Muzaffarnagar
Muzaffarnagar News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 15 मई से लगेगा तीन दिवसीय ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’
जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान...
Entertainment News
Uorfi Javed: उर्फी का Cannes 2025 डेब्यू सपना रह गया अधूरा, सामने आई वजह
नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
Bijnor
Bijnor News: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, एक के पैर में लगी गोली
जनवाणी संवाददाता |मंडावर: जनपद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन...
Shamli
Shamli News: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में कैराना निवासी युवक पानीपत में गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |कैराना: पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस में...
कारोबार
Share Bazar में तेजी की वापसी, Sunsex 281 अंक और Nifty 96 अंक चढ़ा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट
नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...