Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliपंचायत चुनाव में नामांकन पत्र बिक्री में आ रही तेजी

पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र बिक्री में आ रही तेजी

- Advertisement -
  • ब्लॉक पर प्रधान, बीडीसी और मेंबर पद के पर्चों की बिक्री
  • मुख्यालय पर जिपं सदस्य के पद के पर्चों हो रहे विक्रय

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जनपद में तीसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान प्रस्तावित है। इससे पहले 13 अप्रैल से नामांकन पत्र जमा करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके चलते नामांकन पत्रों की बिक्री के कार्य ने तेजी पकड़ ली है।

शनिवार को शामली ब्लॉक पर ग्राम प्रधान पद 72, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 35 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 25 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इस तरह से देखने को मिलना का पिछले दिनों के मुकाबले शनिवार को अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

कैराना में प्रधान पद के 99 पर्चे बिके

आगामी 26 अप्रैल को कैराना ब्लॉक की 42 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की जा रही है। शनिवार को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधान पद के लिए 105, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 99 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 98 नामाकंन पत्रों की बिक्री हुई।

बीडीओ डा. हरित कुमार ने बताया कि कैराना ब्लॉक में 42 ग्राम पंचायतें आती हैं। जिन पर 42 ग्राम प्रधान पदों के अलावा मतदाताओं द्वारा 89 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। साथ ही, 592 ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। 13 व 15 अप्रैल को खंड विकास कार्यालय पर नामाकंन पत्र जमा किए जा सकेंगे।

ऊन में 134 ने खरीदे प्रधान पद के पर्चे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ब्लॉक कार्यालय पर नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिनमें क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 60 नामांकन पत्र तथा ग्राम प्रधान पद के 134 और ग्राम पंचायद सदस्य पद के 76 नामांकन पत्र विक्रय हुए।

कांधला में प्रधान पद के 57 पर्चे विक्रय

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामाकंन पत्रों की शनिवार को जमकर ब्रिकी हुई। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 19 नामाकंन पत्र बेचे गए जबकि प्रधान पद के लिए 57 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 5 नामाकंन पत्र बेचे गए। अब तक प्रधान पद के लिए कुल 114 सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 65 तथा क्षेत्र पंचायत के लिए 40 पर्चों की ब्रिकी हो चुकी है।

थानाभवन में प्रधान-बीडीसी के 47-47 पर्चे बिके

खंड विकास कार्यालय थानाभवन पर शनिवार को प्रधान पद लिए 47 पर्चे बिके। इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 47 पर्चों व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 16 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments