Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअब सोमवार को बंद हुआ करेगा मेरठ का बाजार

अब सोमवार को बंद हुआ करेगा मेरठ का बाजार

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इसके तहत अब सोमवार को पूरे शहर के बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम के. बालाजी ने बताया कि मेरठ जनपद में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापारियों से जनपद के सभी बाजारों में स्वेच्छा से सोमवार को साप्ताहिक बंदी रखने की अपील की थी। संयुक्त व्यापार संघ ने इसके लिए विभिन्न व्यापार संघों के पदाधिकारियों से अपील भी की, लेकिन व्यापारी एक मत नहीं हो सके। यही कारण रहा कि सोमवार को शहर के कई बाजार खुले रहे।

इन हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती करने का निर्णय लिया। डीएम ने एक जनवरी 2021 को जनपद के शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित करके आदेश जारी किया था। सोमवार को उन्होंने इस पुराने आदेश को स्थगित करके नया आदेश जारी किया है।

आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम, आपदा मोचन अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अभी तक मेरठ में प्रदेश सरकार के आदेश से रोजाना रात आठ से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू रहता है।

बीते रविवार को एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा बाजारों के सोमवार के साप्ताहिक बंदी के आदेश के बाद अब जनपद में बाजार सप्ताह में लगातार दो दिन बंद रहा करेंगे। जबकि होटल, रेस्तरां, खाने-पीने की वस्तुओं की दुकानें, बेकरी, डेयरी, राशन की दुकानें, मेडिकल स्टोर, हेयर कटिंग, हलवाई आदि खुले रहेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments