Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliवीवी पीजी में होगा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों का प्रशिक्षण

वीवी पीजी में होगा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों का प्रशिक्षण

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी का एक ईटीआई प्रशिक्षण कार्यक्रम शामली के वीवी पीजी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह करेंगे। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सहारनपुर के नवनिर्मित मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह करेंगे।

शामली के राष्ट्रीय सेवा योजना के सह-जिला नोडल अधिकारी डा. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। इस संबंध में महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें कार्यक्रम आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिससे कुशल संचालन हेतु युवा कार्यक्रम में खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एम्पेनल्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ईटीआई) के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाता है।

महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय के ईटीआई समन्वयक डा. सोमपाल सिंह और वीवी (पीजी) कालेज शामली के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सात दिन तक चलेगा, जिसमें रासेयो कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। इस मौके पर डा. प्रताप कुमार, कपिल कुमार, डा. प्रवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments