Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorमहिलाओं को वितरित की पोष्टिक आहार किट

महिलाओं को वितरित की पोष्टिक आहार किट

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

हल्दौर: विकास खंड में कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बुधवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में नगीना से आये कृषि वैज्ञानिक डां केके सिंह ने किसान द्वारा अपनी पैदावाद को बढ़ाने व नई तकनीक से खेती करने के टिप्स किसानों को बताये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक ओमकुमार द्वारा प्रगतिशील किसानों, पशुपालको समूह की महिलाओं को प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया। मेले में बाल विकास विभाग द्वारा लगाये गए स्टाल पर विधायक ओम कुमार द्वारा गोद भराई की रस्म में गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार की किट वितरित की गई।

कृषि मेले में सहकारी गन्ना समिति, कृषि उत्पादन मंडी समिति, राजकीय धान खरीद केंद्र व खाद तथा रसद विभाग, इफको, उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ड़ा भूपेंद्र सिंह, अपर कृषि जिला अधिकारी नरपाल सिंह सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments