- ग्रामीणों में भय, पशु चिकित्सा विभाग टीम ने अवशेष कब्जे में लिए
जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: गांव हरचंदपुर मे एक तालाब के समीप एक कौआ और बगुला मृत पड़ा मिला। जिससे वर्ल्ड फ्लू की आशंका के चलते ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग टीम ने दोनों मृत पक्षियों के अवशेषों को कब्जे में लिया है।
नांगल सोती के गांव हरचंदपुर में आबादी से सटा एक तालाब है। तालाब के निकट पीपल का पेड़ खड़ा है। जिसके चबूतरे पर बुधवार को एक कौआ व एक बगुला मृत पड़ा मिला। तालाब के निकट से गुजर रहे राहगीरों अंकित कुमार, विवेक कुमार, देवेंद्र सिंह, राजकुमार आदि ने इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी।
जिस पर नांगल पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अंकित चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों मृत पक्षियों के अवशेषों को कब्जे मे ले लिया। पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर अंकित चौधरी का कहना है की मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम कराकर जांच के लिए भेजा गया है।