- एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की कई बार बड़ी कार्रवाई के बाद भी तेल माफियाओं के हौसले है बुलंद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के पूठा हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन आयल डिपो के टैंकरों से तेल चोरी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।
एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की कई बार बड़ी कार्रवाई के बाद भी तेल माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए धड़ल्ले से टैंकरो से तेल चोरी कर रहे हैं और पंप मालिकों के साथ राजस्व को भी हानि पहुंचा रहे हैं।
दरअसल, ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के पूठा गांव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन आयल का डिपो है, जहां से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलो में डीजल व पेट्रोल सप्लाई किया जाता है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन आयल डिपो के पास कई ऐसे तेल माफिया हैं, जो एसटीएफ और पुलिस को खुली चुनौती देते हुए टैंकर चालक और पेट्रोल पंप के सेल्समैन की मिलीभगत से टैंकरों से तेल चोरी करते हैं।
इसकी वीडियो भी एक वायरल हुई है, जिसमें स्पष्ट आयल कंपनी द्वारा लगाई गई सील को खोलकर टैंकरों से तेल चोरी किये जाता हुआ दिखाया गया है।
यह तेल माफिया इतने शातिर हैं कि टैंकर की सील को दोबारा वैसे ही लगा देते हैं और इन लोगों ने आयल कंपनियों के द्वारा टैंकरों में लगाए गए आधुनिक तालों की भी चाबी बनवा रखी है।
पुठा गांव में यह तेल का खेल कई वर्षों से बड़े स्तर पर चल रहा है, जिसमें पेट्रोल पंप मालिको सहित सरकार को भी राजस्व को भी चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
चौकी बनाने का भी तेल माफियाओं को नहीं खौफ
अपराध पर अंकुश लगाने और तेल माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी अजय साहनी ने कुछ दिन पहले वेद व्यास पुरी पुलिस चौकी का शिलान्यास कर वहां एक एसआई सहित कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात किया था बावजूद इसके न तो अपराध पर अंकुश लग पाया और ना ही तेल माफियाओं पर शिकंजा कस पाया। तेल माफिया खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए टैंकरों से तेल चोरी कर रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है।
ये बोले, एसओ टीपीनगर
एसओ टीपी नगर दिनेश चंद्र ने कहा कि पहले भी तेल माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है। यदि तेल चोरी का गोरखधंधा चल रहा है तो फिर से कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।