- हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस
- र्इंट से कूचकर हत्या की लगाई जा रही आशंका
जनवाणी संवाददाता |
लावड़: कस्बा निवासी बुजुर्ग का शव गांव अंदावली रोड स्थित ट्यूबवेल की हौज में पड़ा था। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग की पहचान कराने के बाद मृतक के परिवार वालों को जानकारी दी। जिसके बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। लावड़ निवासी 60 वर्षीय राम मुकुट पुत्र रामजीलाल शनिवार रात्रि 10:00 बजे घर से घेर में जाकर सोने के लिए गया था। रविवार सुबह जब राममुकुट घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई।
कुछ देर बाद राममुकुट के परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की तो किसी ने बताया कि राममुकुट गांव अंदावली रोड स्थित एक ट्यूबवेल के हौज में मृत पाया गया है। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और मृतक बुजुर्ग के परिवार वालों की मौजूदगी में घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। बुजुर्ग का सिर फटा हुआ था और पास ही एक र्इंट भी पड़ी थी। जिस पर खून लगा था। राममुकुट के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर हंगामा कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने किसी तरह परिवार वालों को समझा कर शांत किया और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। वहीं, इस संबंध में एसओ इंचौली सूर्यदीप सिंह का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी हुई है। अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
पति की मौत के बाद बहू को घर से निकाला
मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र फूलबाग कालोनी में पति की मौत के बाद उसकी पत्नी को ससुरालियों ने घर से बाहर निकाल दिया। उसे घर में घुसने तक नहीं दिया। मौके पर महिला के मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा किया और उसका मकान में कानूनी हक बताते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी। इस दौरान मायके और ससुराल पक्ष में तकरार हुई। नौचंदी थाना क्षेत्र फू लबाग कालोनी गली नंबर-7 निवासी अंजलि पवांर पत्नी रोहित चौधरी का विवाह वर्ष 2019 में हुआ था। अंजलि मूलरुप से बुढ़ाना निवासी है।
अंजलि के पति रोहित चौधरी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर पद पर थे। फरवरी माह में रोहित चौधरी की एक्सीडेंट में मौत हो गई। जिसके चलते अंजलि विधवा हो गई। अंजलि के तीन वर्ष की बेटी है। अंजलि पति के देहांत होने के बाद कुछ महीने के लिए अपने मायके बुढ़ाना में चली गई। इस बीच पति के देहांत होने पर अंजलि को कंपनी की ओर से डेढ़ करोड़ रुपया मिला। जो उसके खाते में आया। डेढ़ करोड़ रुपया आने पर ससुराल पक्ष अर्थात अंजलि के जेठ ने कहा कि वह रुपया अंजलि अपनी बेटी के नाम करे।
इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बुढ़ाना में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला। अंजलि रविवार अपनी ससुराल आई तो उसके ससुरालियों ने मेनगेट नहीं खोला और उसके साथ बदतमीजी करते हुए उसे कहा कि यहां तुम्हारा हक नहीं है। अंजलि ने अपने मायके सूचना दी। जिस पर मायके पक्ष के लोग वहां आ गए। उधर, ससुराल पक्ष के लोग भी एकत्र हो गए।
मायके पक्ष ने अंजलि को घर में न जाने देने पर विरोध जताया। इस पर ससुराल पक्ष ने भी अंजलि को उसके घर में घुसने नहीं दिया। दोनों पक्षों मे ंकाफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस बीच नौचंदी पुलिस को अंजलि ने घर में अंदर न जाने देने की तहरीर दी है। उधर पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।