Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsएक दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार पचपेड़वा में नीति आयोग के डेवलपमेंट पार्टनर आईटीसी लिमिटेड के द्वारा आकांक्षी जिला कृषि विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज, कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में परियोजना मिशन सुनहरा कल के तहत उप कृषि निदेशक डॉ प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में कृषि विभाग के कार्मीकों को जायद फसलों (मूंगफली की खेती व मचान विधि द्वारा सब्जियों की खेती) एवं प्राकृतिक खेती के पैकेज ऑफ प्रैक्टिस पर एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाॅ एस के वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

प्रशिक्षण के दौरान उप सम्भागीय प्रचार-प्रसार अधिकारी सुबेदार सिंह यादव ने कहा कि कृषि की लागत कम करने हेतु हमें कृषि की नवीनतम पद्धतियों के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को अपनाना होगा एवं छोटे व सीमांत कृषकों की आय को बढ़ाने के लिए कम जमीन पर मचान विधि द्वारा सब्जियों की खेती तथा मूंगफली की खेती करने की बात कही तथा उप सम्भागीय प्रचार-प्रसार अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता द्वारा कृषि विभाग की योजनाओ के बारे में बताया गया व उर्वरकों के संतुलित प्रयोग की सलाह दिया गया।

डाॅ एस के वर्मा ने खेती के साथ-साथ वानिकी खेती/ बागवानी को अपनाने पर जोर देने की बात कही तथा कृषि विज्ञान केंद्र पचपेड़वा के वैज्ञानिकों द्वारा जायद मौसम में मूंगफली की खेती व मचान द्वारा सब्जी उत्पादन एवं प्राकृतिक खेती के पैकेज ऑफ प्रैक्टिस पर विस्तृत जानकारी दिया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि इन विधियों को अपनाने से कृषकों की आय में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम का संचालन जीडीएस के परियोजना समन्वयक ओपी राय एवं सहायक परियोजना समन्वयक रोहित कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments