Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliयात्री वाहन चालकों को दिया आनलाइन प्रशिक्षण

यात्री वाहन चालकों को दिया आनलाइन प्रशिक्षण

- Advertisement -
  • वाहन चालकों को नियम पालन की दिलाई गई शपथ

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: परिवहन विभाग के ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ तथा कोविड-19 के बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के दूसरे दिन वाहन चालकों को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में आॅनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। वाहन चालकों को नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। ट्रांसपोटर्स को कोविड की गाइड लाइन के अनुसार सावधानियों एवं मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई।

उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ तथा कोविड-19 के बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के दूसरे दिन एनजीओ सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से यात्री वाहन चालकों को आॅनलाइन प्रशिक्षण दिया। इस दौरान चालकों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी देते हुए सेफ ड्राइविंग एवंड फस्ट रिस्पांडर के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।

एआरटीओ मुंशीलाल ने ई-रिक्शा, बस एवं टैक्सी चालकों के संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें यातायात के नियमों के संबंध में जागरूक किया। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यात्री वाहनों में महिला हैल्प लाइन नम्बरों को अंकित कराएं ताकि महिलाएं उन नम्बरों को अपने मोबाइल में सेव कर सके।

इस अवसर पर पीटीओ राजेंद्र श्रीवास्तव, एसएन पांडेय, दिलीप कुमार, जयप्रकाश, आलोक सिंघल, चंदन सिंह बिष्ट, प्रभात गौतम, रविश कुमार, रविंद्र कुमार, त्रिलोक चंद आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments