- समर गार्डन विस्फोट में गिरफ्तार भाइयों से हो रही पूछताछ
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: समर गार्डन 60 फुटा रोड पर विस्फोट से जमींदोज हुए मकान के मामले में पकड़े गए मुस्तकीम ने दिल्ली के अस्पताल में मरणासन्न पड़े अपने भतीजे और भाई यूनुस के अलावा एक अन्य पर बारुद लाने का आरोप लगाया है। पुलिस शनिवार को दोनों भाइयों को अदालत में पेश करेगी।
समर गार्डन 60 फुटा रोड इंतजार के मकान में बारुद से विस्फोट होने के कारण पूरा मकान जमींदोज हो गया था। इसमें मकान मालिक इंतजार की बेटी शमीमा की मौत हो गई थी और सात लोग घायल हो गए थे। पुलिस की जांच में पटाखों के बारुद से विस्फोट का मामला सामने आया था।
इस मामले में गिरफ्तार किये गए मुस्तकीम और युनुस से हुई पूछताछ में मुस्तकीम ने बताया कि उसका बारुद लाने से कोई वास्ता नहीं है। बारुद का काम भाई यूनुस और उसका बेटा सुहैल तथा सुनील शर्मा करते थे और इंतजार के मकान में बारुद लाकर पटाखे बनाये जा रहे थे। गौरतलब है कि सुहैल और सुनील मरणसन्न स्थिति में है।
दो हथियार सप्लायर पकड़े, दो पिस्टल बरामद
मेरठ: देहलीगेट पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ कर उनके पास से दो पिस्टल और कारतूस आदि बरामद किये हैं। बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि इनको हथियार भाजपा नेता के भतीजे कादिर ने दिये थे। गौरतलब है कि आईआईएमटी के एलएलबी के छात्र सचिन यादव की हत्या जिस पिस्टल से की गई थी वो कादिर ने ही उपलब्ध कराई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देहलीगेट पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब सिवालखास निवासी नाजिम पुत्र इमरान और मुजसिस उर्फ जौनी को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल और तमाम कारतूस मिले।
पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों बदमाश किसी को हथियार बेचने आये थे। जैसे ही पुलिस को जानकारी हुई कि दोनों बदमाशों के हथियार कादिर ने दिलवाये है, इंस्पेक्टर देहलीगेट ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। कादिर ने इनको 30-30 हजार में दो पिस्टल दी थी। वहीं कादिर से पुलिस इस संबंध में जेल में पूछताछ करेगी।
साइड को लेकर डंपर चालक पर जानलेवा हमला
मेरठ: सदर बाजार थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर टैक्सी स्टैंड के सामने सड़क पर खड़े मिट्टी से भरे डंपर को साइड हटाने को लेकर कार चालक का विवाद हो गया। कार चालक ने धारदार हथियार डंपर चालक के सिर में मार दिया। जिससे वह लहुलूहान हो गए। पुलिस उपचार के लिए प्यारे लाल जिला अस्पताल में लेकर पहुंची।
सदर बाजार पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खड़ौली निवासी मुस्तकीम डंपर का चालक है। वह रैपिड का काम चलने की वजह से मिट्टी लेकर आया था। डंपर सड़क पर खड़ा हुआ था। इस दौरान अज्ञात कार चालक आए और डंपर हटाने को कहा। जिस पर डंपर नहीं हटाया। आरोप है कि कार सवार दो युवक उतर कर आए।
कार चालक ने धारदार हथियार सिर पर मारा और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी सदर बाजार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुस्तकीम के परिजन भी आनन-फानन में सदर बाजार थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
महिला से छेड़छाड़, फायरिंग
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शकूर नगर जाली वाली गली शहनजर पुत्र यूनुस ने बताया गुरुवार को रात्रि समय करीब 10 बजे काशिफ आशु आबिद अलीजान व बिट्टू जो थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के शकूर नगर केले वाली गली के रहने वाले है जो भैंस लेकर तेज गति से लेकर जा रहे थे वही खेल रहे गली में बच्चे डर गए जिसका विरोध मोहल्ले के किसी युवक ने किया इसके बाद काशिफ ने अपने आधे दर्जन बदमाशों के साथ मिलकर पीड़ित शहनजर के घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट व छेड़छाड़ विरोध करने पर की कई राउंड फायरिंग फायरिंग की।
गली में फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई इसके बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती पीड़ित ने थाने पर बदमाशों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।