Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsHaridwarनव-प्रशिक्षु शारीरिक शिक्षकों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

नव-प्रशिक्षु शारीरिक शिक्षकों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय मे योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा दयानंद स्टेडियम परिसर मे नव-प्रशिक्षु शारीरिक शिक्षकों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुये संयोजक डॉ0 अनुज कुमार ने बताया कि दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे कुल 6 टीमें डीन-11, बी0पी0ई0एस0-11 श्रद्वानंद-11, बी0पी0एड0-11, दयानंद- 11 एवं विरजानंद-11 की टीमें प्रतिभाग कर रही है।

क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त एवं बॉल हिट करके किया गया। उदघाटन मैच के अवसर पर प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी ने कहा है कि उत्साह ही जीवन की सफलता का मूल है। उत्साहित खिलाडी परिस्थितियों के प्रभाव से विचलित न होकर उददेश्य की पूर्ति पर केन्द्रित होकर अपने मुकाम पर सफलता हासिल करता है।

विभाग प्रभारी डॉ0 अजय मलिक ने खेल के द्वारा ही खिलाडियों की ऊर्जा को रचनात्मक रूप से प्रयोग किया जा सकता है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने खिलाडियों की प्रतिभा पहचाने के लिए खिलाडियों को ओर अधिक अवसर देने की बात कही। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच प्रातः 10 30 बजे डीन-11 तथा बी0पी0ई0एस0-11 के बीच खेला गया।

जिसमे बी0पी0ई0एस0-11ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया तथा निर्धारित 12 ओवर मे 63 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब मे उतरी डीन-11 की टीम ने 63 रनों का पीछा करते हुये 8 ओवर तथा 5 विकेट मे लक्ष्य हासिल कर मैच जीता। डीन-11 की ओर से सर्वाधिक 15 रन सचिन ने तथा बी0पी0ई0एस0-11 की ओर से 11 रन सर्वाधिक कुश ने बनाये। पहले दिन का दूसरा मुकाबला बी0पी0एड0-11 तथा श्रद्वानंद-11 के बीच खेला गया।

श्रद्वानंद ने निर्धारित ओवर मे 113 रनों का लक्ष्य तय किया। जवाब मे बी0पी0एड0-11 ने 3 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीता। ललित ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया। अम्पायर की भूमिका संतोष थपलियान तथा गोविन्द परिहार ने निभाई। स्कोरर की भूमिका हर्ष ने तथा कमेन्ट्री अविरल द्वारा की गई।

इस अवसर पर डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 प्रणवीर सिंह, डॉ0 विपिन शर्मा, डॉ0 अश्वनी जांगडा, डॉ0 विनोद नौटियाल, बलवन्त, नरेश त्यागी, दुष्यन्त सिंह राणा, दिवाकर, सिकन्दर रावत, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया।

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments