नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जीन हैकमैन हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है। हाल ही में ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन की उनकी पत्नी संग मौत हो गई थी। जिसमें जांच के बाद पता चला कि, अभिनेता की मौत ह्रदय रोग के कारण हुई थी। ऐसे में आइए जानते है कि उनकी पत्नी और कुत्ते की मौत का क्या कारण है?
अभिनेता अल्जाइमर रोग से थे पीड़ित
एक न्यूज कान्फ्रेंस में पता चला कि, जीन हैकमैन की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी। आगे उन्होंने कहा कि 95 वर्षीय अभिनेता अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे। जीन हैकमैन ह्रदय रोग से भी ग्रसित थे, इसलिए डॉ. हीथर का कहना है कि उनकी मौत का कारण ह्रदय रोग ही हो सकता है।
पत्नी ने एक हफ्ते पहले छोड़ा था हैकमैन का साथ
रिपोट्स के मुताबिक अभिनेता की पत्नी बेट्सी अराकावा को 11 फरवरी के दिन आखिरी बार कहीं जाते देखा गया था। बेट्सी की मौत का कारण हंता वायरस थी। डॉ. जेरेल ने इन दोनों की मौत की सही तारीख ना पता लगने की बात कही है, लेकिन दोनों की मौत एक सप्ताह के अंतराल में होने की पुष्टि की।
कुत्ता भी मिला था मृत
दंपत्ति की मौत के दौरान उनका एक कुत्ता भी मृत पाया गया था। हालांकि, दंपत्ति के तीन कुत्ते थे, जिसमें एक कुत्ता बाथरूम के पास एक टोकरी में मृत पाया गया था, बल्कि दो कुत्ते बच गए थे। हालांकि, अभी तक कुत्ते की मौत का कारण नहीं पता चला पाया है। अभी इसकी जांच चल रही है।
पूरी घटना क्या है?
ऑस्कर विजेता मशहूर अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी बीते 26 फरवरी को अपने न्यू मैक्सिको स्थित घर में मृत पाए गए थे। सांता फे. पुलिस ने द सन को यह बताते हुए जीन हैकमैन व उनकी पत्नी के निधन की पुष्टि की थी। इन दोनों के अलावा अभिनेता का कुत्ता भी घटनास्थल पर मृत पाया गया था।