Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

उफ! मदरसे हैं या फिर अवैध कमाई के ‘धंधे’

  • छात्रवृत्ति घोटाले का एक और खुलासा, एक ही गांव के दर्जन भर से ज्यादा मदरसे कटघरे में
  • जानी व सिवाल खास के 15 मदरसों में फर्जीवाड़े की डीएम से शिकायत
  • अलग अलग नामों से एक ही बिल्डिंग में चार चार इंस्टीट्यूट चलाने के आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कहने को तो मदरसे दीनी तालीम हासिल करने का प्रमुख केन्द्र होते हैं। यहां से फारिग तलबा विभिन्न मस्जिदों में इमाम से लेकर बड़े आलिम और उलेमा बनते हैं। मदरसों के यही तालिब ए इल्म (छात्र) मुसलमानों के शरई मसाईल को हल करते हैं, लेकिन इन सब से परे कुछ मदरसा माफिया ऐसे भी हैं जो मदरसों की छवि को खराब करने पर तुले हुए हैं। छात्रवृत्ति के नाम पर मदरसों में जो आर्थिक घोटाले सामने आ रहे हैं वो हैरतअंगेज हैं। मेरठ के कई मदरसों में अभी पांच करोड़ रूपयों के छात्रवृत्ति घोटाले की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि एक नए घोटाले की गुत्थी और उलझ गई।

यह मामला मेरठ के जानी खुर्द एवं सिवालखास गांव के कई स्कूूल और मदरसों का है। इन स्कूल और मदरसों पर आरोप है कि इन्होंने उत्तर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रीमैट्रिक्स छात्रवृत्ति में जमकर गोलमाल किया। इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। बागपत जिले के ग्राम असारा निवासी गुलबहार पुत्र तराबुद्दीन ने जिलाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उक्त संस्थानों ने प्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति योजना में 2005 से 2013 के बीच तथा केन्द्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना में 2008-09 से 2013 के बीच फर्जी छात्रों के नाम से करोड़ों रुपयों का छात्रवृत्ति घोटाला किया।

इन संस्थानों पर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने फर्जी दस्तावेजों के द्वारा करोड़ो रुपयों की छात्रवृत्ति धनराशि का गबन किया। जो शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है उसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि सिवालखास स्थित फ्लोरा डेल्स बालिका हायर सेकेण्ड्री स्कूल और फ्लोरा डेल्स बालिका इंटर कॉलेज की मान्यता लड़कियों की है लेकिन संचालकों द्वारा फर्जी तरीके से लड़कों के नाम इसमें शामिल कराकर छात्रवृत्ति की धनराशि हड़प ली।

22 7

यह भी आरोप लगाया गया है कि कुछ स्थानों पर एक एक भवन में ही अलग अलग नामों से चार चार शिक्षण संस्थान चलाए जा रहे हैं। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए आरोपियों से हड़पी गई धनराशि की वसूली तथा उक्त संस्थानों पर अपराधिक मुकदमे दर्ज कर इनकी मान्यता समाप्त करने की मांग भी की है।

इन चारों संस्थानों पर एक ही भवन में संचालित होने का आरोप

  • फ्लोरा डेल्स पब्लिक स्कूल, सिवालखास
  • फ्लोरा डेल्स जू.हा. स्कूल, सिवालखास
  • एफडीएस मदरसा तहतानिया, सिवालखास
  • एफडीएस मदरसा फोकानिया, सिवालखास

यह चारों संस्थान भी एक ही भवन में चलाए जाने का आरोप

  • एसएसएम पब्लिक स्कूल, सिवालखास
  • एसएसएम पब्लिक जू.हा. स्कूल, सिवालखास
  • जफर मदरसा इस्लामिया तहतानिया, सिवालखास
  • जफर मदरसा इस्लामिया फोकानिया, सिवालखास

इन मदरसों एवं स्कूलों के खिलाफ की गई कार्रवाई की मांग

  • फ्लोरा डेल्स पब्लिक स्कूल, सिवालखास
  • फ्लोरा डेल्स जू. हा. स्कूल, सिवालखास
  • एफडीएस मदरसा तहतानिया, सिवालखास
  • एफडीएस मदरसा फोकानिया, सिवालखास
  • फ्लोरा डेल्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, सिवालखास
  • एसएसएम पब्लिक स्कूल, सिवालखास
  • एसएसएम पब्लिक जू. हा. स्कूल, सिवालखास
  • जफर मदरसा इस्लामिया तहतानिया, सिवालखास
  • जफर मदरसा इस्लामिया फोकानिया, सिवालखास
  • फलक तालीमी मरकज, जानी खुर्द
  • मदरसा अरबिया इमदादुल उलूम, जानी खुर्द
  • मदरसा इस्लामिया मदीना उलूम, सिवालखास
  • मदरसा इस्लामिया इमदादुल उलूम, सिवालखास
  • चौधरी नजाकत अली मदरसा इस्लामिया, सिवालखास
  • एसएसएम मकतब, सिवालखास
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img