जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिला भाजपा कार्याय पर भाजयुमो के पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी विवेकानंद जयंती पर होने वाली भाजयुमो यंग इंडिया रन की रूप रेखा तैयार कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
गुरुवार को आयोजित बैठक में जिला प्रवासी व क्षेत्रीय मंत्री प्रवीण भडाना एवं भाजपा जिलायक्ष सतेंद्र तोमर ने सभी से वार्ता कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। युवाओं के साथ हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। जिलायक्ष रोहित विश्वकर्मा ने बताया कि भाजयुमो यंग इंडिया रन वीवी इंटर कॉलेज से फव्वारा चौक, अंजता चौक, आईसीआई बैंक, हनुमान टिल्ला से वापिस वीवी इंटर कॉलेज पर संपन्न होगी। बैक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलायक्ष रोहित विश्वकर्मा एवं संचालन जिला महामंत्री अक्षय चौहान ने किया।
बैठक मे क्षेत्रीय मंत्री विनित बालियान, तेजस्वी पवांर, सन्नी शर्मा, कौशिंद्र पुंडीर, गौरव मित्तल, सचिन चौहान, सोनू जुनेजा, पारस भारद्वाज, सुनील कोरी, आशीष कश्यप, वैभव शर्मा, स्पर्श भटनागर, नितिन गोयल आदि उपस्थित रहे।