Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। पत्रकार एवं बैडमिंटन खिलाड़ी संकल्प नैब एवं बैडमिंटन कोच अक्षित धीमान के संयुक्त संयोजन में स्टेडियम में आयोजित ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर -13 वर्ग, अंडर -17 वर्ग, अंडर-19 वर्ग तथा मेन्स ओपन में 70 प्रतिभाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी प्रतिभागियों को जहां मैडल दिये गए वहीँ विजेता एवं उपविजेता को स्मृति चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीआईजी की धर्मपत्नी ऋचा साहनी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना सामाजिक जिम्मेदारी है।

24 10

ऋचा साहनी ने कहा खेल से शारीरिक विकास सहित बौद्धिक विकास भी होता है। विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना था कि सभ्य राष्ट्र के निर्माण में खेलो का अपना महत्व है जिसे नज़रंदाज़ नही किया जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि ज़िला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार का कहना था कि कोई भी खेल खेल भावना से खेला जाता है तो खिलाड़ियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है जो मानवीय विकास के लिए नितांत आवश्यक है।

सहारनपुर क्लब के संयुक्त सचिव एवं समाजसेवी पंकज बंसल का कहना था कि सहारनपुर क्लब भी बैडमिंटन प्रतिभाओं को निखारने के अवसर उपलब्ध कराती रही है।

अंडर-9 मे विजेता वर्ग में विजेता जोरावर और इकराज उपविजेता रहे। अंडर -13 वर्ग में विजेता रूद्र राणा उपविजेता अयांश सिंघल रहे। अंडर-17 वर्ग में विजेता अक्षत ढोलका व अनिरुद्ध सिंह उपविजेता रहे। मेंस ओपन में विजेता अंश हांडा व रोहित शर्मा उपविजेता रहे जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने पुरुस्कृत किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments