- पच्चीस हजार रुपये की नगदी और जेवरात ले गए
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: कस्बे के मोहल्ला सैदमीर में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर 25 हजार रुपये की नगदी के अलावा सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी ऐसे समय हुई जब मकान मालिक मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती था।
कस्बे के मौहल्ला सैदमीर निवासी ओमप्रकाश ने तहरीर देकर बताया कि चोरों ने उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण के अलावा 25 हजार रुपये की नगदी के अलावा इनवर्टर, बैटरा चोरी कर ले गए है। पीड़ित ओमप्रकाश एक सप्ताह से बीमारी के चलते मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती था। घर के सभी सदस्य मुजफ्फरनगर में गए थे। शनिवार की देर शाम ओमप्रकाश का पुत्र अपने घर पहुंचा तो घर के मैनगेट का ताला टूटा मिला।
राजेश ने जब अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। राजेश द्वारा घटना कि सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। पीड़ित ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोर सीसीटीवी कैमरे में सामान ले जाते हुए कैद हो गए हैं।
थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर आई है। मामले जांच कर कार्यवाही की जाएगी।