Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

अन्नू रानी और रूपल चौधरी को सम्मानित करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री

  • स्मृति चिह्न देकर अन्नू रानी को किया सम्मानित, गांव में खेल का मैदान और श्मशान घाट बनवाने की घोषणा

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: रविवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को सम्मानित करने उनके घर पहुंचे। मंत्री ने अन्नू रानी को स्मृति चिंह भेंट करते हुए मेडल जीतने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने तत्काल अपने स्तर से गांव में श्मशान घाट बनवाने और खेल का मैदान बनाने की कोशिश करने की घोषणा की। हालांकि मंत्री के द्वारा अन्नू रानी को कोई प्रोत्साहन राशि नहीं दी। जिसकी ग्रामीणों को काफी उम्मीद थी।

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह दोपहर के समय अन्नू रानी के घर पहुंचे। जहां क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मंत्री ने अन्नू रानी को स्मृति चिंह भेंट करके सम्मानित किया। कहा कि वह निजी कार्यक्रम के तहत आए हैं। समाज की लड़की ने मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। जो समाज के लोग गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वह जल्द अपने विभाग से गांव में श्मशान घाट का निर्माण कराएंगे।

30 15

इसके अलावा खेल का मैदान बनवाने के लिए भी हर संभव कोशिश करेंगे। मंत्री ने अलग से अन्नू के परिवार से भी मुलाकात की। कुछ देर रुकने के बाद भूपेंद्र सिंह वापस लौट गए। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि मंत्री के द्वारा अन्नू रानी को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिंदरपाल सिंह, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, जगत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपना हुड्डा, प्रदीप हुड्डा, मोहित शर्मा, सुनील प्रधान, अनिल चौधरी, अजय सिंह, राहुल हुड्डा, आदेश फौजी आदि मौजूद रहे।

उधर, रोहटा में रविवार को प्रदेश के पंचायती विभाग के मंत्री भूपेंद्र चौधरी शाहपुर-जैनपुर गांव की रेसलर रूपल चौधरी के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। प्रदेश की भाजपा सरकार में पंचायती राज विभाग के मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का रविवार को मेरठ आगमन पर हर्रा मोड़ पर मेरठ-बागपत जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी व ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान आदि के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पंचायती राज मंत्री को बुके देकर और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

जिसके बाद पंचायत राज मंत्री सीधे रोहटा ब्लॉक के शाहपुर-जैनपुर गांव में 17 वर्षीय उड़नपरी के नाम से मशहूर रेसलर रूपल चौधरी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने रूपल चौधरी के माता-पिता और रूपल चौधरी से बातचीत की। जिसके बाद में रूपल चौधरी को भी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित करते हुए हौंसला अफजाई की। उन्होंने रूपल चौधरी को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की ओर से खेल में बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया।

29 15

इस मौके पर जिला सहकारी बैंक मेरठ-बागपत के चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सरूरपुर ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान, जानी खुर्द ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, मदनपाल सिंह, ठाकुर लाखन सिंह, शरद, मृदुल, नरेश तोमर, जेबी चिकारा, ग्राम प्रधान धर्मपाल सिंह, मास्टर विक्रम सिंह, डायरेक्टर सुबोध कुमार, सतीश कुमार, पार्षद ऋषिपाल सिंह, नवाब सिंह लखवाया, लोकेंद्र सिंह करनावल, दुष्यंत रोहटा, सचिन मलिक, अनुज जैनपुर, आशीष, मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष रिपुदमन सिंह, जिला उपाध्यक्ष बादल चौधरी, अनिल तोमर, देवेंद्र सिंह, सुमित कुमार, रामभूल चौहान, आदेश कसाना, अनिल चौधरी, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

साउंड सिस्टम लेकर चले गए गौरव चौधरी

अन्नू रानी के सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में उनके द्वारा लाया गया साउंड सिस्टम ही इस्तेमाल किया जा रहा था। कार्यक्रम के शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही गौरव चौधरी कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं अपने साथ लाए साउंड सिस्टम भी ले गए। जिससे कार्यक्रम में व्यवधान पैदा हो गया।

मंत्री को भी बिना माइक के संबोधन करना पड़ा। जिसके चलते कुछ लोग उनकी बात सुन पाए, जबकि अधिकांश को मंत्री की बात सुनने का मौका नहीं मिल सका। जिला पंचायत अध्यक्ष की इस हरकत से ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली।

मंत्री को सौंपे विभिन्न प्रार्थना पत्र

अन्नू रानी के भाई उपेंद्र सिंह द्वारा गांव की ओर से पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह को विभिन्न प्रार्थना पत्र सौंपे गए। जिसमें मुख्य रूप से गांव में अंत्योषी स्थल बनवाने, खेल का मैदान बनवाने, टूटी सड़कें बनवाने की मांग रखी गई। मंत्री ने जल्द काम कराने का आश्वासन दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img