- रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन
- ट्रैफिक मार्शल भी किए गए तैनात, नाइट ब्लिंकर्स की भी व्यवस्था की गई
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एनसीआरटीसी द्वारा दिल्ली रोड पर रात के समय किया गया रूट डायवर्जन अभी काम पूूरा होने तक जारी रहेगा। जानकारी एनसीआरटीसी के प्रवक्त पुनीत वत्स ने दी। उन्होंने बताया कि इस समय दिल्ली रोड पर वायाडक्ट एवं पोर्टल पिलर के निर्माण के लिए सेगमेंट्स और यू शैल की लॉचिंग की जा रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए कुछ दिनों तक रात को 12 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली रोड पर एक ओर का ट्रैफिक बंद रहेगा।
एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए रूट डायवर्जन का फैसला किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार रात में चंूकि यहां आवागमन अपेक्षाकृत कम रहता है इसलिए रात में यहां निर्माण कार्यों के लिए रूट डायवर्र्जन प्लान कुछ दिनों तक रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। शताब्दी नगर से ब्रह्मपुरी स्टेशन के बीच एलिवेटेड वायाडक्ट के निर्माण के लिए अलग अलग स्थानों पर तारिणी (लॉचिंग गैंट्री) कार्य कर रही है। तारिणी को पिलर के ऊपर स्थापित किया जाता है,
जहां से यह गार्डर के विभिन्न सेगमेंट्स को उठाकर उसे आपस में जोड़ती है। यह सेगमेंट्स 50 से 60 टन तक भारी होते हैं। रैपिड अधिकारियों के अनुसार रुट डायवर्जन के दौरान सभी निर्माण कार्यों को बैरिकेडिंग जोन में ही किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए गए हैं। चूंकि निर्माण कार्य रात में किया जा रहा है इसलिए यहां नाइट ब्लिंकर्स की व्यवस्था की गई है। रैपिड अधिकारियों के अनुसार टीपी नगर में पोर्टल पिलर की निर्माण प्रक्रिया के दौरान दिल्ली मेरठ मार्ग का यातायात नवीन मण्डी से बागपत रोड की दिशा में डायवर्ट किया गया है जबकि मेरठ की ओर से आने वाले यातायात को बागपत रोड के रास्ते डायवर्ट कर दिल्ली रोड पर निकाला जाएगा।