Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeCoronavirusकोरोना की दूसरी लहर: पहली बार एक लाख से ज्यादा नए मरीज...

कोरोना की दूसरी लहर: पहली बार एक लाख से ज्यादा नए मरीज मिले

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश में कोरोना के दैनिक मामलों ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए लेकिन सभी राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों की गणना करें तो सोमवार को देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा चिंताजनक है क्योंकि पिछले साल भी कोरोना के इतने मामले नहीं दर्ज किए गए थे।

कर्नाटक : 4,553 नए मरीज मिले और 15 लोगों की मौत

रविवार को सामने आए मामलों के मुताबिक, कर्नाटक में साढ़े चार हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। जबकि इस खतरनाक बीमारी के आगे 15 मरीजों ने हार मानी। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर दस लाख के पार हो गए हैं और मृतकों की संख्या 12,625 हो गई है। कर्नाटक राज्य में 39,092 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश : महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमाएं सील की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे जिलों की सीमाओं की सील करने का फैसला लिया है। मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर तेजी से फैल रही है। रविवार को यहां तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए। जबकि संक्रमित मरीजों की कुल संख्या तीन लाख के पार चली गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 11 मरीजों ने अपना दम तोड़ा है और मृतकों की संख्या बढ़कर चार हजार के करीब हो गई है।

छत्तीसगढ़ : संक्रमण की रफ्तार हुई तेज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंंटे में छत्तीसगढ़ में 5,250 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्यों में संक्रमण की संख्या बढ़कर चार लाख के करीब पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में बीते 24 घंटे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और मृतकों की संख्या चार हजार के पार चली गई है।

दिल्ली : चार हजार से ज्यादा कोरोना के दैनिक मामले

दिल्ली में भी कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन में दिल्ली में कोरोना के चार हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जो अबतक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। वहीं इस महामारी की वजह से दिल्ली में 21 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। दिल्ली में संक्रमण के कुल आंकड़े बढ़कर 6.76 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हजार के पार हो गई है।

महाराष्ट्र : बीते 24 घंटे में 57 हजार से ज्यादा मामले, 222 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने विकराल रूप ले लिया है। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 57,000 से ज्यादा मामले सामने आए और 222 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है, जबिक मृतकों की संख्या 55,878 हो गई है।

सीएम योगी ने लगवाया कोरोना का टीका

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। लखनऊ के सरकारी अस्पताल में योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली।

12 राज्यों में संक्रमण की रफ्तार तेज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना का नया संक्रमण 12 राज्यों में तेजी से फैल रहा है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल शामिल हैं।

कोरोना के दैनिक मामलों में दस फीसदी से ज्यादा वृद्धि हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के मामलों में 10 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है। इस साल 16 फरवरी को देश में कोरोना के केस सिर्फ 9,121 आए थे, जिसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अप्रैल की शुरुआत में नए मरीजों की संख्या बढ़कर 90 हजार के पार पहुंच चुकी है, जोकि पिछले साल सितंबर के बाद सबसे अधिक है।

दूसरी लहर ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पहली बार एक लाख से ज्यादा नए मरीज मिले

देश में कोरोना से हालात बद से बदतर हो रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो रही है। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात तक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की दैनिक संख्या ने एक लाख का आंकड़ा पार कर दिया है। हालांकि अभी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा आना बाकी है लेकिन राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर देश में कोरोना के 1,03,764 दैनिक मामले सामने आए हैं, जो अपने आप में चिंताजनक हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments