जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: क्षेत्र के गांव मेवला माफी निवासी नत्थू सिंह पुत्र जयराम सिंह रोजना की भांति अपने घेर मे सो रहा था। गुरुवार की रात्रि किसी समय ग्यारह हजार की लाईन टूट गयी और घेर में बिजली तार लटक गया। जब किसी कारण से नत्थू सिंह अपने बचाव में वहां से जा रहा था कि लटके तार में कंरट की चपेट से नत्थू की मौत हो गयी। पुलिस ने सूचना पाकर शव को कब्जे मे लिया और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1