- छेड़खानी की पीड़िता के भाई की फोटो आरोपी ने की वायरल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गांव मानपुर निवासी युवक की बेटी के साथ पड़ोसी गांव कायस्थ बड्ढा निवासी युवक छेड़खानी करता था। जिस पर पुलिस ने उसे संबंधित धारा में जेल भेज दिया। वहीं, युवती के परिजनों को गांव में रहने वाले युवक पर छेड़खानी के मुकदमे में मुखबिरी करने का शक हो गया था। जिस पर युवती के पिता व उसके बेटे युवक के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करते हैं। इस पर युवक ने युवती के भाइयों के तमंचे के साथ फोटो का वायरल करते हुए एसपी देहात से शिकायत की।
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी टीकम पुत्र शीशपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव की युवती के साथ पड़ोसी गांव कायस्थ बड्ढा निवासी नदीम पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर युवती के पिता को छेड़खानी के मुकदमे की मुखबिरी टीकम का भतीजा जतिन पुत्र उधम सिंह कर रहा है। इससे क्षुब्ध होकर संदीप, सतीश पुत्र कबूल, मनीष उर्फ मानू व आशीष पुत्रगण सतीश अपने हाथों में तमंचे लेकर आए दिन गांव में घूमते रहते हैं।
आरोप है कि उक्त लोग अक्सर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करते हैं। गांव मानपुर निवासी संदीप व आशू के तमंचे के साथ फोटो को लेकर टीकम सिंह एसपी देहात के पास पहुंंचा। जहां उसने युवकों को तमंचों के साथ फोटो दिखाते हुए स्वयं को जान का खतरा बताया है।
10 दिन में बदमाश को रिमांड पर नहीं ले पाई पुलिस
मेरठ: एलएलबी के छात्र को जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाला बदमाश भले दस दिन पहले सरेंडर करके जेल चला गया लेकिन मेडिकल थाने की पुलिस तेरह जून से लेकर अब तक बदमाश के पुलिस कस्टडी रिमांड पर नहीं ले पाई है और न ही दूसरे बदमाश को पकड़ पाई है। गुरुवार को पीड़ित छात्र के परिजन एसएसपी से मिले और कहा कि मेडिकल पुलिस इस मामले में खामोश हो गई है और दूसरे बदमाश को नहीं पकड़ रही है।
परिवार को इस बदमाश से जान का खतरा बना हुआ है। शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के हरदेव नगर निवासी मनदीप शर्मा बीडीएस कालेज से एलएलबी कर रहे हैं। वह मेडिकल क्षेत्र में अजंता कालोनी में सोमदेव के मकान में किराये पर रहते हैं। 30 मई की रात 12.30 पर कहीं से अपने कमरे पर जा रहे थे। जैसे ही दयावती हॉस्पिटल के सामने पहुंचे तभी दो हमलावरों ने रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे।
उन्होंने विराध किया तो तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली मनदीप की जांघ में लगी। घायल को दयावती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर के गांव कुटबी निवासी बारू उर्फ विश्वजीत और उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी विश्वजीत उर्फ बारु ने 13 जून को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
आरोपी बारु के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी से मिलने गए छात्र के पिता विनय शर्मा ने कहा कि बदमाश से जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने अभी तक कस्टडी रिमांड भी नहीं। इस कारण बदमाश से पूछताछ भी नहीं की गई है। परिजनों ने बदमाश की अपराध लिस्ट भी एसएसपी को सौंपी है।