Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

पीएम आवास योजना: प्रशासन और निगम करा रहा जांच

  • भाजपा कैंट विधायक अमित अग्रवाल की शिकायत पर चल रही जांच-पड़ताल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम आवास गरीबों को देने के मामले में सूडा की निदेशक को भाजपा कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने शिकायत की थी, जिस पर जांच पड़ताल आरंभ हो गई है। यह जांच डीएम दीपक मीणा अपने स्तर से तहसील और नगर निगम के अधिकारियों से करा रहे हैं। जांच बेहद गोपनीय तरीके से की जा रही हैं, जिसमें गड़बड़ी मिलने पर शिकंजा कसा जा सकता हैं।

शिकायत में आरोप लगा था कि पीएम आवास योजना में अपात्रों को मकान बनाकर दिए गए, जिनके पहले से ही मकान पक्के बने थे। उनको दो -दो लाख का भुगतान भी कर दिया गया। इस तरह के मामले भी सामने आए हैं। इन तमाम मामलों को लेकर भाजपा विधायक अमित अग्रवाल ने सूडा के निदेशक को शिकायत की थी, जिसमें जांच पड़ताल चल रही है।

पता लगा है कि व्यापक स्तर पर ऐसे अपात्र लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दे दिया गया, जिनके पहले से ही पक्के मकान बने हुए थे, जो गरीब थे। उनको इसका लाभ नहीं मिल पाया। कई बिंदुओं को लेकर भाजपा विधायक ने इसकी शिकायत की थी, जिसमें विधायक ने डूडा पीओ चन्द्रभान वर्मा और डीएम से भी बात की। इस मामले में पीएम आवास योजना की जियो टैग करने वाली वाप्कोस कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग की गई है।

05 24

कहा गया है कि जिस तरह से पीएम आवास योजना की गलत तरीके से जियो टैगिंग की जा रही है, इसमें वाप्कोस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए तथा जिन लोगों को गलत तरीके से पीएम आवास योजना का लाभ दे दिया गया, उन्हें दी गई धनराशि की रिकवरी होनी चाहिए। इसी को लेकर प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

करीब 100 पृष्ठों से ज्यादा का शिकायतों का पुलिंदा सूडा के निदेशक को भेजा गया था, जिसकी जांच अब प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर से कराई जा रही है। जांच में कुछ मामले पकड़ में आ रहे हैं, जिनको लेकर फर्जीवाड़ा किया गया है। हालांकि फिलहाल प्रशासन और जांच अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक नहीं किया है। सार्वजनिक करने पर ही वास्तविकता सामने आएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img