जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा का उद्घाटन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया है। संबोधित करते हुए पीएम बोले कि हम अपने मानकों पर भी विशेष बल दे रहे हैं। ऐसे में विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा का अनुभव भारत को एक नई ऊर्जा देने वाला होगा।
भारत दुनिया को जोड़ने में जुटा है- पीएम मोदी
आगे पीएम मोदी बोले कि भारत दुनिया को संघर्षों से बाहर निकालकर कनेक्ट करने में ही जुटा है। प्राचीन सिल्क रुट से लेकर आज के टेक्नोलॉजी रुट तक भारत का हमेशा एक ही मिशन रहा है-दुनिया को कनेक्ट करना और प्रगति के नए रास्ते खोलना।
ऐसे में विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा और इंडिया मोबाइल कांग्रेस की ये साझेदारी भी एक प्रेरक और शानदार संदेश है। पीएम ने कहा आज भारत टेलीकॉम और उससे जुड़े तकनीक के मामले में दुनिया के सबसे हैपनिंग देशों में से एक है।