जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को मध्यप्रदेश के सिवनी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी कहते हैं, “यह लोगों की गारंटी है कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है। हमारे मध्य प्रदेश को सुशासन और विकास में निरंतरता की आवश्यकता है। पूरा राज्य कहता है ‘भाजपा है तो भरोसा’ है, बीजेपी है तो विकास है, बीजेपी है तो बेहतर भविष्य है।
पीएम मोदी बोले मैं गरीबी से बाहर आ गया हूं
आगे पीएम मोदी बोले मैं गरीबी से बाहर आ गया हूं, मुझे किताबों में पढ़ने की जरूरत नहीं है कि गरीबी क्या होती है। मैं गरीबों का दर्द महसूस कर सकता हूं। इसलिए आपके बेटे, आपके भाई ने एक बड़ा फैसला किया है। उनके मन में है कि दिसंबर में जब ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ पूरी हो जाएगी तो हम अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी देंगे।
https://x.com/ANI/status/1721071550693314642?s=20
कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों करोड़ का
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों करोड़ का होता था, अब बीजेपी सरकार में कोई घोटाला नहीं होता। हमने गरीबों के हक के लिए जो पैसा बचाया था, वो अब राशन पर खर्च हो रहा है। घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है।