Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकवियत्री अनामिका मानहानि मामले में चार्जशीट दाखिल

कवियत्री अनामिका मानहानि मामले में चार्जशीट दाखिल

- Advertisement -
  • कासगंज के पत्रकार करता है कवि सम्मेलनों का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मशहूर हिंदी कवियत्री डा. अनामिका जैन अंबर के विरुद्ध फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले कासगंज के जिला पंचायत सदस्य एवं संयोजक विपिन शर्मा के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र दाखिल किया है।

27 जून 2020 को थाना सदर बाजार में कवयित्री ने कासगंज के विपिन शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से उनके विरुद्ध अनवरत भद्दी एवं मान को क्षति पहुंचाने वाली पोस्ट के विरुद्ध शिकायत दर्ज की थी।

उनका कहना था कि कासगंज के जिला पंचायत सदस्य एवं पत्रकार विपिन शर्मा कासगंज एवं आसपास के सरकारी कवि सम्मेलन हथियाने के उद्देश्य से अनामिका अंबर तथा उनके पति कवि सौरभ जैन सुमन पर अपने आयोजनों में शरीक होने के लिए कम पारिश्रमिक पर आने का दबाव बना रहे थे।

एक-दो बार उनके आग्रह पर आयोजन किए भी गए किंतु बाद में जब ज्ञात हुआ कि उनके नाम पर अधिक पैसा वसूल कर उन्हें कम दिया जाता रहा है तो उन्होंने अपने निर्धारित पारिश्रमिक से कम पर जाने को मना कर दिया। जिससे रंजिश मानते हुए विपिन शर्मा ने अपने फेसबुक पटल पर अनामिका अंबर एवं सौरभ सुमन के विरुद्ध पोस्ट लिखनी शुरू कर दी।

विपिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में इसको क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। बतौर कवि सौरभ सुमन इस मुकदमे में मुल्जिम विपिन शर्मा ने हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत जांच के दौरान झूठ बोलकर प्राप्त की थी।

उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत हेतु यह लिख कर दिया की फेसबुक अकाउंट उनका हैक कर लिया गया था अत: एक भी पोस्ट उन्होंने नहीं की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments