- 10 हजार नहीं देने पर ट्रांसपोर्टर के चालक से की थी मारपीट
जनवाणी संवाददाता |
शामली: दस हजार रुपये प्रति महीना और दो लाख रुपये अवैध वसूली की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में दूसरा मुख्य आरोपी और उसके अन्य साथी अभी फरार हैं। अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोले जाने और गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है।
शामली शहर के मोहल्ला पंसारियान निवासी गुलफाम पुत्र जलालूदीन के साथ आधा दर्जन से अधिक युवक ने शहर के सरवरपीर हाजी कॉलोनी के पास बेरहमी से पिटाई की थी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। गुलफाम एक ट्रांसपोर्टर के पास चालक है।
घटना के दौरान वहां मौजूद रेहड़ा चलाने वाले महताब व सुक्का ने घायल गुलफाम को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से उसे गंभीर हालत में रैफर कर दिया गया था। इस मामले में गुलफाम के पिता जलालूदीन ने शामली कोतवाली में तहरीर दी थी जिसमें आरोप लगाया गया था|
कि कमल उपाध्याय व विकास उपाध्याय पुत्र पदम निवासी हनुमान रोड ने अपने साथियों के साथ गुलफाम को पकड़ लिया और 10 हजार रुपये देने की मांग की। रुपये नहीं देने पर उसके साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट की गई थी। वहीं शहर के ही मोहल्ला दयानंदनगर निवासी संजय अनंत पुत्र स्व. हंसराज अनंत ने भी कोतवाली में तहरीर दी थी।
जिसमें संजय अनंत ने भी कमल उपाध्याय व विकास उपाध्याय द्वारा उसको जान से मारने की धमकी देने व 2 लाख रुपये की अवैध मांग करने का आरोप लगाया था। दोनों तहरीरों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए शामली सदर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह को निर्देशित किया था।
जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी कमल उपाध्याय पुत्र पदम सिंह निवासी हनुमान रोड शामली को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका छोटा भाई विकास उपाध्याय व अन्य साथी अभी फरार बताए जाते हैं।
कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिशें जारी है। अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोले जाने और गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है।