जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद मार्ग पर पांच दिन पूर्व बाइक सवार दो युवकों से हुई लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने लूट के आरोप में तीन लुटेरे गिरफ्तार करने का किया दावा। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपये की नकद धनराशि, एक अंगूठी, दो मोबाइल, तीन तमंचा और दो चाकू बरामद किया है।
कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को धामपुर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 340/20 धारा 392 भादवि में प्रकाश में आए अभियुक्त रिहान पुत्र मोहम्मद हसन निवासी ग्राम उमरी कला थाना कांठ जनपद मुरादाबाद, फरमान पुत्र नजाकत निवासी ग्राम उमरी कला थाना कांठ जनपद मुरादाबाद व तहसीन पुत्र तस्लीम निवासी उमरी कला थाना कांठ जनपद मुरादाबाद अभियुक्तों को एक अदद तमंचा 12 बोर, 02 जिंदा कारतूस व दो चाकू नाजायज मय लूट के 20,000 रुपये, दो मोबाइल और एक अंगूठी पीली धातु के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
गौरतलब है कि 17 अगस्त को करीब 19:00 बजे स्ययोहारा के मोहल्ला मिलकियान निवासी इमरान पुत्र सरदार अली व मोहम्मद फैजान पुत्र लियाकत हुसैन से मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम सरकारा चकराजमल श नहर पुल के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर रोक कर 47000 की नकदी, एक सोने की अंगूठी, दो सैमसंग मोबाइल लूट लिए थे। बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे।
पीड़ित इमरान ने धामपुर कोतवाली में घटना का रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी बिजनौर धर्मवीर सिंह व सीओ अजय कुमार अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सुदेश पाल सिंह, स्वाट टीम बिजनौर के प्रभारी हिमांशु चौहान, एसआई मनोज परिहार, कांस्टेबल खालिद, राशिद, अरुण कुमार, गौरव राठी व दीपक राणा आदि की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।