Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorदो संप्रदाय में झगड़े के बाद पुलिस में हड़कंप, चार का किया...

दो संप्रदाय में झगड़े के बाद पुलिस में हड़कंप, चार का किया चालान

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

नहटौर: जुताई के पैसे लेने को लेकर दो सम्प्रदाय के लोगों में विवाद हो गया।जिसमें तीन लोग घायल हो गए।दो सम्प्रदाय के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।पुलिस ने चार युवकों का सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया है। क्षेत्र के गांव महमूदपुर बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सैनी ने गांव के ही वसीम पुत्र इकरामुद्दीन से सात सौ रुपये में अपनी जमीन जुतवाई थी।

आरोप है कि जब वसीम अपने रुपये मांगने गया तो परवीन ने एक दो दिन बाद उसके रुपये देने की बात कहीं।जिसके बाद फहीम आग बबूला हो गया और गाली गलौच शुरू कर दी।जिसके बाद फहीम ने अपने दर्जनों साथियों को मौके पर बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में एक पक्ष के गजेंद्र व उसका पिता परवीन तथा दूसरे पक्ष का फहीम पुत्र इकरामुद्दीन घायल हो गया।दो सम्प्रदाय के बीच झगड़े की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई।

जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचा और चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत किया। कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने गांव पहुचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एक पक्ष के परवीन, नृपेंद्र, गजेंद्र, वीरेंद्र व दूसरे पक्ष के वसीम, फहीम, इकरामुद्दीन व अलाउद्दीन के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्रवाई की है।कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मौके से पकड़े गए परवीन, गजेंद्र, वसीम, इकरामुद्दीन का सम्बन्धित धारा में चालान किया गया है। गांव में अब शांति व्याप्त है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments