Tuesday, November 28, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutचोरी की वारदातें खोलने में पुलिस हो रही नाकाम

चोरी की वारदातें खोलने में पुलिस हो रही नाकाम

- Advertisement -
  • एक-दो घटनाओं को छोड़कर चोर दे रहे खुली चुनौती

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर में बदमाशों का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसा कोई थाना क्षेत्र नहीं है जहां चोरी की वारदातें हुई हो और उनको पुलिस खोल न पा रही हो। टीपी नगर में बिल्डर के घर करोड़ों की चोरी हो या फिर चोरों द्वारा बंद मकान को देखकर की गई चोरी हो, एक भी वारदात पुलिस खोल नहीं पा रही है।

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात बढ़ी हैं। बदमाशों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये का सामान और ज्वेलरी चोरी कर ली, लेकिन पुलिस इन चोरी की वारदातों पर अभी तक कोई अंकुश नहीं लगा पाई। बदमाश लगातार शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

थाना टीपी नगर मंडी स्थित एक किराना स्टोर से लाखों रुपये का सामान चोरी करके फरार हो गये थे, लेकिन पुलिस को चोरी की वारदात करने वालों का सुराग नहीं लगा पाई है।बदमाशों ने मेडिकल थाना क्षेत्र आनन्द हॉस्पिटल के बराबर वाली गली स्थित एलसीडी शोरुम में अंजाम दिया था।

29 14

बदमाश शोरुम से रात के समय लाखों रुपये की एलसीडी और इलेक्ट्रिक सामान भरकर ले गये। नौचंदी थाना क्षेत्र नन्दिनी प्लॉजा स्थित मेन गेट के बराबर में मोबाइल शोरुम से बदमाशों ने बीस पच्चीस लाख रुपये के कीमती मोबाइल चोरी कर लिए थे। पुलिस अभी तक चोरों से कोसों दूर है। देहली गेट थाना क्षेत्र में बदमाश दुकानों से लाखों का सामान और कैश चोरी करके फरार हो गये।

चोरी की इन वारदातों के अलावा शहर में कई स्थानों पर बदमाशों ने घटनाओं को अंजाम दिया है। शहर पुलिस इन चोरी की वारदातों को खुलासा करने में फेल साबित होती दिखाई देती है। लक्खीपुर गली नंबर 24 निवासी आसिफ पुत्र रफीक का परिवार रहता है बृहस्पतिवार को मकान का ताला लगा कर सुबह के समय भाई निवासी शाहजहां कॉलोनी के यहां गया था जहां भाभी लेकर खतौली गया था।

देर रात बदमाशों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर में बदमाशों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए मेन गेट का ताला तोड़कर सेफ अलमारी में रखे 15 हजार रुपये की नकदी सोने के चीज जेवर करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर बदमाश फरार हो गए।

- Advertisement -

Recent Comments