जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: बता दें कि पिछले कई सालों से नजीबाबाद के चर्चित कबाड़ी बाजार में रोजाना दर्जनों ट्रक, कार, बाइक सहित अन्य वाहनों को नियम विरुद्ध काटा जाता है और उनको उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के जनपदों में गैर कानूनी ढंग से महंगे दामों पर बेच दिया जाता है।
नियम विरुद्ध काटे जा रहे ट्रकों और कारों के इंजन गेर और अन्य हिस्सों को बिना जीएसटी बिल बनाएं ही कबाड़ी आगे सप्लाई कर देते हैं जिसकी वजह से जीएसटी विभाग को लाखों रुपए का चूना लगता है।
इतना ही नहीं फाइनेंस वाले वाहनों को कबाड़ी वाहन स्वामी से ओने पौने दामों में खरीद कर बड़ी आसानी से मार्केट में बने गोदामों में ले जाकर काट लेते हैं और उनके पार्ट्स को अलग-अलग जनपदों में भेज देते हैं।
सूत्रों की माने तो चोरी के वाहनों को भी इस कबाड़ी बाजार में बड़े पैमाने पर काटकर ठिकाने लगा दिया जाता है। यही वजह है इस काम के खिलाड़ी चंद दिनों में ही धनकुबेर बन बैठे हैं।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर गुप्ता 9639005146