- एसएसपी विपिन ताडा ने ली मवाना थाने से घटना की जानकारी, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: तीन दिन पूर्व किला रोड पर हुए रोहित हत्याकांड को लेकर मंगलवार को थाने पहुंचे एसएसपी विपिन ताडा थाने ने सीओ के साथ घटना से उपजे हालात पर चर्चा की। एसएसपी ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। एसएसपी के लौटने के बाद पुलिस ने हत्यारों को संरक्षण देने के नामजद आरोपी डा. फराइम की गिरफ्तारी दर्शाते हुए कोर्ट में पेश किया।
बता दे कि किला रोड स्थित चाय की दुकान चलाने वाले रोहित पुत्र विनोद की कुछ युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद बवाल खड़ा हो गया था।
घटना के बाद मामले में पीड़ित परिजनों ने छह नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। सोमवार को परिजनों ने सैकड़ो लोगों के साथ मेरठ रोड पर पुलिस चौकी के सामने रोहित का शव रखकर जाम लगा दिया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया था। उनके अलावा मवाना निवासी डा. फराइम पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप था। मंगलवार को एसएसपी विपिन ताडा, एसपी देहात कमलेश बहादुर थाने पहुंचे और सीओ सौरभ सिंह व इंस्पेक्टर के साथ घटना के बाद उपजे हालात पर चर्चा की।
करीब डेढ़ घंटा थाने में रहने के बाद सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से वार्ता की। सोमवार को मेरठ रोड पर लगाए गए जाम के दौरान राज्यमंत्री दिनेश खटीक लोगों के बीच पहुंचे थे। परिजनों की मांग पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने सख्त लहजे में नामजद आरोपी डा. फराइम को गिरफ्तार करने के लिए अधिकारियों से कहा। राज्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस तुरंत डा. फराइम को गिरफ्तार कर शहर के किसी थाने में ले गई। मंगलवार दोपहर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया।
फिल्मी अंदाज में लाठी-डंडों से किया हमला, तोड़फोड़
सरधना: मंगलवार को अशोक की लाट बाजार में दो दर्जन युवकों ने फिल्मी अंदाज में एक दुकान में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। आजादनगर मोहल्ला निवासी अजहर पुत्र जहीर ने अशोक की लाट बाजार में पुराने मोबाइल की दुकान कर रखी है। करीब एक महीने पहले मंडी चमारान मोहल्ला निवासी एक युवक ने उससे मोबाइल खरीदा था। जिसकी स्क्रीन खराब हो गई। इसी बात पर आरोपी ने दुकान पर आकर गाली-गलौज कर दी। मंगलवार को आरोपी करीब दो दर्जन युवकों के साथ दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि युवकों ने दुकान में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। हमले में जहीर व एक अन्य युवक शाहरुख घायल हो गए। हमले की सूचना पर आजादनगर के भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। भीड़ को आता देख आरोपी भाग खड़े गए। बाकी आरोपी ताक किसी तरह वहां से निकल गए। मगर भीड़ ने चार युवकों को घेर लिया। खुद को घिरता देख युवक पुलिस चौकी में घुस गए। पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगुल से उन्हें बचाया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
जाकिर कालोनी में एसटीएफ और लोहिया नगर में पुलिस का छापा
मेरठ: एसटीएफ की मेरठ फील्ड यूनिट ने लोहिया नगर पुलिस ने जाकिर कालोनी गली नंबर पांच में एक मकान पर छापा मारकर पिस्टल फैक्ट्री पकड़ी। छापे की कार्रवाई से जाकिर कालोनी व आसपास हड़कंप मचा रहा। दरअसल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि जाकिर कालोनी इलाके में किसी मकान में अवैध पिस्टल फैक्ट्री चल रही है। इस फैक्ट्री में बनने वाली पिस्टल दिल्ली एनसीआर व वेस्ट यूपी के कई जिलों में सप्लाई की जाती हैं। इस सूचना को एसटीएफ के अफसरों ने इंस्पेक्टर लोहियानगर संजय पांडे से शेयर किया। उसके बाद ज्वाइंट आॅपरेशन कर जाकिर कालोनी के गली नंबर पांच में छापा मारा गया।
कार्रवाई के दौरान दो सगे भाई फैजान व कैफ पुत्रगण इमरान नाम के दो आरोपी भी पकडेÞ ये लोग यहां पिस्टल बनाकर पूरे वेस्ट यूपी और दिल्ली एनसीआर में बेचा करते थे। मौके से एक तैयार पिस्टल भी बरामद की गई है। इस पिस्टल की अच्छी मार है। इसके अलावा अधबनी पिस्टल भी मिली हैं। कार्रवाई में पिस्टल बनाने का सामान व कच्चा सामान भी मिला है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में लोहिया नगर पुलिस भी शामिल रहे। आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।