- एसपी सिटी की मौजूदगी में जब कीमती मोबाइल मिले तो खिल उठे चेहरे
जनवाणी संवादाता |
मेरठ: करीब 24 लाख रुपये कीमत के 110 मोबाइल जब उनके मालिकों को वापस मिले तो चेहरे पर आयी खुशी वो छिपा नहीं पा रहे थे। उन्होंने मोबाइल लेकर पुलिस को थैक्स बोलना नहीं भूला। और कहा कि मेरठ जैसी पुलिस यूपी में शायद कहीं अन्य नहीं। उनका कहना था कि वो तो आस ही छोड़ बैठे थे कि उनका खोया या लूटा गया मोबाइल वापस मिल सकेगा, लेकिन जिसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की थी वो काम मेरठ पुलिस ने कर दिखाया।
सोमवार को पुलिस लाइन में बुलायी गई प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की मौजूदगी में जिनसे पूर्व में मोबाइल लूटे गए थे, चोरी हो गया थे या किसी घटना में उनके मोबाइल खो गए थे, ऐसे करीब 24 लाख रुपये कीमत के मोबाइल मेरठ पुलिस के सर्विलांस सेल व अन्य पुलिस टीमों की मेहनत से वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों से बरामद कर लिए गए थे। इनको उनके मालिकों को पुलिस ने खुद बोलकर पुलिस लाइन में सौंपा।
एसपी सिटी ने बताया कि इन दिनों मेरठ पुलिस एसएसपी के निर्देशानुसार नागरिकों के खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मोबाइल गुमशुदगी के संबंध में प्रार्थनापत्रों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किये का अभियान चला रही है। उसी अभियान की सफलता के रूप में 24 लाख कीमत के मोबाइल बरामद किए जा सके। यह सब पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध की कड़ी मेहनत से संभव हो सका।
बरामदगी का विवरण
110 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन कीमत लगभग 24 लाख रुपये के बरामद
- वीवो कम्पनी 19 मोबाइल फोन
- ओपो कम्पनी 21 मोबाइल फोन
- रियलमी कम्पनी 15 मोबाइल फोन
- रेडमी कम्पनी 21 मोबाइल फोन
- सेमसंग कम्पनी 14 मोबाइल फोन
- मोटोरोला कम्पनी 02 मोबाइल फोन
- वनप्लस कम्पनी 04 मोबाइल फोन
- आईटेल कम्पनी 01 मोबाइल फोन
- माईक्रोमेक्स कम्पनी 01 मोबाइल फोन
- इनफिनिक्स कम्पनी 03 मोबाइल फोन
- आईकू कम्पनी 02 मोबाइल फोन
- टेक्नो कम्पनी 04 मोबाइल फोन
- पोको कम्पनी 03 मोबाइल फोन
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
उनि नितिन पांडेय (प्रभारी सर्विलांस) मय समस्त टीम।