- बैटरी, इनवर्टर चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जनवाणी संवाददाता |
ककरौली: क्षेत्र के गांव चोरावाला में दो महीने पहले जनवरी माह में हुई पंजाबी गुरुद्वारे में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
ककरौली थाना अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि दो जनवरी को गांव चोरावाला में स्थित पंजाबी गुरुद्वारे से एक इनवर्टर बैटरी व अन्य सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था । शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति दौलतपुर बस स्टैंड पर खड़ा है। जो बैटरी व इन्वर्टर को कही बेचने जा रहा है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए। दौलतपुर बस स्टैंड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए व्यक्ति के पास एक बैटरी, एक इनवर्टर बरामद हुआ। पकड़े गए युवक की पहचान सद्दाम निवासी चोरावाला थाना ककरौली मुजफ्फरनगर के रूप में हुई ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।