Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

मौत पर भी सियासत, व्यापारी दो फाड़

  • अजय गुप्ता गुट शनिवार को करेगा शास्त्रीनगर, जागृति विहार बंद, नवीन गुप्ता का गुट रविवार को मेरठ बंद
  • एडीजी से मिले व्यापारी, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जागृति विहार सेक्टर दो में भागमल जैन ज्वैलर्स के यहां हुई लाखों की लूट और सर्राफ अमन जैन की हत्या को लेकर संयुक्त व्यापार संघ ने खुलकर राजनीति करनी शुरु कर दी है।

इस संवेदनशील मामले में दोनो गुट एक होने के बजाय अपनी ढपली अपना राग अलापने में लग गए है। बदमाशों को पकड़ने में नाकाम पुलिस के कारण जहां अजय गुप्ता गुट ने शनिवार को सिर्फ जागृति विहार और शास्त्रीनगर का बाजार बंद करने का ऐलान किया है। वहीं, नवीन गुप्ता गुट ने रविवार को पूरे मेरठ को बंद करने का आह्वान किया है।

सर्राफ अमन जैन की हत्या को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां अपने अपने स्तर पर राजनीति करने में लगी हुई है। वहीं, संयुक्त व्यापार संघ ने इस घटना को लेकर गुटबाजी को और अधिक हवा दे दी है।

दरअसल संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों ने एसएसपी को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और वो अवधि पूरी हो गई, लेकिन बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा। इसको देखते हुए व्यापारियों ने डिफेंसिव गेम खेलते हुए मेरठ बंद को लेकर अलग-अलग रणनीति का ऐलान किया है।

03 5

संयुक्त व्यापार संघ के एक गुट के अध्यक्ष नवीन गुप्ता का कहना है कि रविवार को मेरठ बंद का आयोजन कर पुलिस और प्रशासन को अहसास दिलाया जाएगा कि व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर एकजुट है। इस संबंध में इस गुट के पदाधिकारियों की हुई बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया।

वहीं, जागृति विहार और शास्त्रीनगर संयुक्त व्यापार संघ की संयुक्त बैठक अध्यक्ष के पी सिंह के कार्यालय में हुई और तय किया गया कि केपी सिंह और महामंत्री प्रवीण शर्मा को अधिकृत किया गया कि प्रशासन पर दबाव डालने के लिये उचित कदम उठायें। इसके बाद दोनों संघों ने बैठक करने के बाद संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता और महामंत्री सरदार दलजीत सिंह से वार्ता की और तय किया गया कि अमन जैन हत्याकांड को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

प्रशासन पर दबाव डालने के लिये शनिवार को जागृति विहार और शास्त्रीनगर के मार्केट को ही बंद कराया जाए। पूरे शहर को इससे परेशान करने की जरूरत अभी नहीं है। अगर पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं करती है तो मेरठ बंद का आयोजन भी किया जा सकता है। बाद में शास्त्रीनगर जागृति विहार संयुक्त व्यापार संघ के सतीश गर्ग, जितेन्द्र अग्रवाल और विजय गांधी ने ऐलान किया कि शनिवार को उनकी मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगा।

वहीं, सयुंक्त गढ़ रोड व्यापार समिति मेरठ, की कार्यकारिणी की बैठक नरेश बंसल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में तय हुआ की गढ़ रोड के विभिन्न बाजारों को बन्द करने का निर्णय, बाजारों के प्रतिनिधि करेंगे। इस बैठक में अध्यक्ष नरेश बंसल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, प्रमोदचंद केला, नवीन कुमार अग्रवाल, विनय अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

सर्राफ हत्याकांड में कांग्रेसियों ने प्रियंका का पत्र सौंपा

मेडिकल के शास्त्रीनगर के सराफा कारोबारी की हत्या व लूट मामले में तमाम दलों में राजनीतिक तौर पर बढ़त लेने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। व्यापार संघ समेत सपा, बसपा व कांगे्रस की कोशिश एक-दूसरे को पछड़ाने में है। इस मामले को लेकर बुधवार को सपाइयों ने हंगामा कर अपनी मजबूत मौजदूगी दर्ज करायी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का पीड़ित परिवार से संवेदना जताते हुए भेजी गयी चिट्ठी लेकर कांग्रेसी पीड़ित के यहां पहुंच गए। मृतक अमन जैन के पिता सतीश चंद्र जैन को प्रियंका द्वारा भेजी गयी चिट्ठी सौंपी गयी। परिजनों से मिलने वालों में प्रदेश कांग्रेस महासचिव वीरेंद्र गुड्डू, पीसीसी अखिल कौशिक, अवनीश काजला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी, अनिल शर्मा, रोबिन व हरिकिशन आंबेडकर भी शामिल रहे।

कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन को शनिवार तक की चेतावनी दी है तथा रविवार से धरने का ऐलान किया है। युवक कांग्रेस के कैंट विधानसभा अध्यक्ष अर्चित गुप्ता ने पीड़ित सीएम योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने तथा हत्यारे अपराधियों के एनकाउंटर की मांग की है।

कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

अमन जैन हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने इंदिरा चौक हापुड़ रोड से बच्चा पार्क तक पैदल कैंडल मार्च निकाला। इसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी, पीसीसी व शहर कांग्रेस प्रवक्ता अखिल कौशिक, पीसीसी के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह, युवक कांग्रेस के कैंट विधानसभा अध्यक्ष अर्चित गुप्ता, आशा राम, रविंद्र सिंह, पीसीसी मोनिंदर सूद वाल्मीकि, इमरान, राकेश मिश्रा, सलीम अख्तर, नसीम कुरैशी, जुबैर नसीम, सेवादल के प्रदेश सचिव रोहित गुर्जर वसीम अंसारी आदि शामिल रहे।

सर्राफा मार्केट के सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा

शास्त्रीनगर के कारोबारी अमन जैन से लूट व हत्या मामले के बाद गुरुवार को शहर सराफा मार्केट के सुरक्षा इंतजामों को लेकर मंदिर महादेव में कारोबारियों ने इंस्पेक्टर देहलीगेट राजेंद्र त्यागी से चर्चा की। मेरठ बुलियन टेÑडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आकाश मांगलिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनोज गर्ग, विजय गोयल, संतकुमार वर्मा, दिनेश रस्तोगी, विपिन अग्रवाल, कमल शारदा, राजेश अग्रवाल, अनुज चांदी वाले भी मौजूद रहे। बैठक में शहर सराफा, काजी बाजार, नील की गली कच्ची सराय, वैली बाजार में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जाने पर चर्चा की गयी।

कौशल विकास मंत्री ने पीड़ित सर्राफ से की मुलाकात

जागृति विहार सेक्टर-दो में सर्राफ की लूट व सर्राफ के पुत्र की हत्या के मामले में गुरुवार को प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल विधायक कैंट सत्य प्रकाश अग्रवाल, विधायक सोमेंद्र तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल उत्तर प्रदेश के मीडिया सम्पर्क प्रमुख आलोक सिसोदिया, व्यपारी नेता अरुण वशिष्ठ आदि ने भागमल ज्वैलर्स के मालिक सतीश चंद्र जैन और उनके परिवार को सांत्वना दी और कहा कि प्रदेश सरकार बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल को परिवार ने घटना क्रम की जानकारी देते हुए पिता ने बताया कि अमन जैन एकमात्र पुत्र था। उन्होंने परिवार की अर्थिक स्थिति की जानकारी दी। मंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा स्पष्ट है अपराध मुक्त प्रदेश, जल्द ही अपराधी जेल में होंगे और साथ ही उचित आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया गया। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने भी परिवार को आश्वस्त किया कि परिवार किसी भी तरह अकेला न समझे हर सम्भव मदद व सहयोग किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर शोक सभा में सपा नेता अतुल प्रधान, भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा, जितेन्द्र अग्रवाल, अजय गुप्ता आदि ने सांत्वना देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

बदमाशों की तलाश में संदिग्धों तक पहुंची पुलिस

भागमल ज्वैलर्स के मालिक से दस लाख की नगदी और पांच किलो चांदी लूटने के बाद सर्राफ अमन जैन की हत्या करने वाले बदमाशों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है।

पुलिस सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों के पास पहुंचने का प्रयास कर रही है लेकिन बदमाशों के हेलमेट लगाने के कारण मुश्किलें बढ़ रही है। पुलिस ने संदिग्ध लुटेरों की तलाश तेज कर दी है।

अमन जैन की हत्या के मामले में एसएसपी ने दस टीमें लगा रखी हैं और घटना के 48 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी बदमाशों का सुराग न मिलने से कप्तान अजय साहनी ने सभी दस टीमों के पेंच कसे है।

पुलिस पर राजनीतिक और व्यापारिक दबाव लगातार पड़ने के कारण पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने तीसरे दिन घटनास्थल के आसपास के इलाके में पूछताछ का दायरा बढ़ा दिया है और बदमाशों की तलाश में लोहिया नगर तक पहुंच गई है।

सीसी कैमरे की फुटेज में बदमाशों को लोहिया नगर की मोड़ तक देखा गया है। पुलिस का अनुमान है बदमाश इसके बाद से कहीं और फरार हो गए हैं।

पुलिस ने तमाम जगहों के सीसी कैमरे की फुटेज देखी और बदमाशों तक पहुंचनें की कोशिश की। गुरुवार को एसएसपी ने इस केस को जल्द खोलने के आदेश दिये हैं। शहर के कई थानेदारों को इस काम में लगाया गया है और उनसे एसएसपी और एसपी सिटी आउटपुट ले रहे हैं।

सांसद, विधायक एसएसपी से मिले, खुलासे की मांग

जिले में 24 घंटे में हुई हत्या की दो घटनाओं को लेकर जहां विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को निशाने पर ले लिया है। वहीं, भाजपा के जनप्रतिनिधियों में भी इन घटनाओं को लेकर चिंता बनी हुई है।

बृहस्पतिवार को भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी अजय साहनी से मिलकर दोनों घटनाओं के जल्द खुलासे की मांग की।

भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक डा. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल और भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के साथ आज भाजपा के कई नेता एसएसपी आवास पहुंचे।

भाजपा नेताओं ने एसएसपी अजय साहनी से मिलकर 24 घंटों में जागृति विहार में लूट के दौरान हुई सुनार अमन जैन की हत्या और बुधवार को दौराला के सकौती गांव में हुई जिम ट्रेनर परविंदर की हत्या पर रोष जाहिर किया।

भाजपा नेताओं ने कप्तान से दोनों घटनाओं के खुलासे को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को लेकर जवाब-तलब किया। विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने बताया कि एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस दोनों ही केस में खुलासे के नजदीक पहुंच चुकी है। एसएसपी ने दोनों ही घटनाओं के जल्द से जल्द और सही खुलासे की बात कही है।

अमन हत्याकांड के विरोध में कंकरखेड़ा संयुक्त व्यापार संघ भी आया सामने

दो दिन पूर्व हुई सर्राफ अमन जैन की हत्या के विरोध में रविवार को व्यापारी बाजार बंद रखकर प्रदर्शन करेंगे। व्यापारियों का कहना है कि शहर में अराजकता बढ़ती जा रही है।

पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित अध्यक्ष नवीन गुप्ता द्वारा घटना के खुलासे को लेकर प्रशासन को दिए गए शनिवार तक के अल्टीमेटम के बाद रविवार को मेरठ बंद करने का ऐलान कर दिया है। इसी परिपेक्ष्य में कंकरखेड़ा क्षेत्र के समस्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने भी बैठक कर समर्थन देने का ऐलान किया।

संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल, मंत्री संजीव जिंदल एवं मंत्री अनुज सिंघल के नेतृत्व में एक फार्म हाउस में बैठक कर क्षेत्र के आसपास के विभिन्न बाजारों के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने एक राय में कहा कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है।

आए दिन व्यापारियों के साथ हत्या, लूट, रंगदारी मांगने के संगीन अपराध हो रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर काबू करने में बिल्कुल नकाम हो रहा है। कहा कि अगर शनिवार तक व्यापारी अमन जैन की हुई हत्या एवं लूट के मामले का खुलासा नहीं होता है और अपराधी पकड़े नहीं जाते तो संयुक्त व्यापार संघ मेरठ निर्वाचित के अध्यक्ष नवीन गुप्ता के आह्वान पर रविवार को संपूर्ण मेरठ बंद किया जाएगा एवं विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

समर्थन करने वालों में सरधना रोड व्यापार संघ से नरेंद्र सिंह, संदीप गोयल, गोलाबढ़ व्यापार संघ से गणेश अग्रवाल, गुरुनानक बाजार से धर्मपाल मारवाड़ी, विनोद सिंघल, बड़ा बाजार से विजय जायसवाल, रवि भाटिया, कासमपुर व्यापार संघ से नीरज पंवार, दीपक चौधरी, कंकरखेड़ा व्यापार संघ से हेतराम शाक्य एवं मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग, अशोक पुरी व्यापार संघ से सुनील मित्तल, अमरीश मित्तल, सरधना रोड पश्चिमी से गुल्लू ठाकुर, देवेंद्र गोयल, श्रद्धापुरी व्यापार संघ से उपेंद्र चौधरी, नरेंद्र मेहता, तिलक चौक व्यापार संघ से रवि भूषण एवं बंटी बहल, पेंट व्यापार संघ से केके गुप्ता, राहुल गर्ग, सदनपुरी व्यापार संघ से सुनील कुमार, अंबेडकर रोड से अमित गुप्ता, कुलदीप सोम आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 15 मई से लगेगा तीन दिवसीय ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’

जनवाणी संवाददाता | मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान...

Uorfi Javed: उर्फी का Cannes 2025 डेब्यू सपना रह गया अधूरा, सामने आई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

जनवाणी संवाददाता | मंडावर: जनपद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन...

Shamli News: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में कैराना निवासी युवक पानीपत में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता | कैराना: पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस में...

Share Bazar में तेजी की वापसी, Sunsex 281 अंक और Nifty 96 अंक चढ़ा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img