Saturday, February 22, 2025
- Advertisement -

वेस्ट यूपी में प्रदूषण की आबोहवा बेहतर

  • पहली बार वेस्ट के जनपदों में 100 से कम आया प्रदूषण का एक्यूआई स्तर
  • आने वाले दिनों में हो सकती है गंभीर स्थिति

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: वेस्ट यूपी की आबोहवा प्रदूषण के लिहाज से इस समय बेहतर चल रही है। क्योंकि इस समय प्रदूषण कई वर्षों के बाद वेस्ट यूपी में बेहद ठीक हुआ है। ऐसा पहला रिकॉर्ड कायम हुआ है कि वेस्ट यूपी के जनपदों में प्रदूषण 100 से कम हुआ है। हालांकि इसका कारण वैज्ञानिकों की माने तो जगह-जगह बारिश का होना और हवाओं का चलना बताया जा रहा है, लेकिन इसके साथ-साथ प्रदूषण विभाग द्वारा भी प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्य किया गया है।

वेस्ट यूपी में जिस तरह प्रदूषण का हाल देखने को मिल रहा है। उससे साफ जाहिर हो रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण की रोकथाम करना बेहद आवश्यक होगा। क्योंकि प्रदूषण की अगर रोकथाम नही की तो यह प्रदूषण लगातार बढ़ेगा। हालांकि फिलहाल प्रदूषण की मात्रा इसलिए कम है कि मानसून की बारिश का दौर जगह-जगह चल रहा है और हवाओं का रुख भी तेज है। जिसके चलते प्रदूषण की मात्रा कम हुई है।

11 8

अगर देखा जाए तो वेस्ट यूपी के हापुड़ जनपद में प्रदूषण की मात्रा सबसे कम है। हालांकि अन्य दिनों में यहां प्रदूषण की मात्रा में लगातार इजाफा होता रहता है, लेकिन इस बार यहां प्रदूषण की मात्रा सिर्फ 81 है। मेरठ में देखा जाए तो यहां खासकर प्रदूषण 350 के पार रहता था, लेकिन इस बार यहां प्रदूषण की मात्रा मात्र 81 है। हापुड़ के बाद मेरठ का इस समय प्रदूषण कम होने में दूसरा स्थान है।

अगर प्रदूषण के प्रति इसी तरह सजगता देखने को मिली तो निश्चित ही प्रदूषण कम हो जाएगा, लेकिन अगर प्रदूषण को रोकने के लिए कोई कदम नही उठाए गए तो यह फिर से 400 के पार चला जाएगा। क्योंकि इसके पार होने से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें होने लगती है।

नौ और 10 को होगी झमाझम बारिश

गर्मी का रुख तेजी के साथ जुलाई के महीने में बढ़ा है। इस महीने में तापमान तो कम रहा है, लेकिन उमस भरी गर्मी लगातार दिन प्रतिदिनि बढ़ी है। जिसके चल ते प्रदूषण में भी इजाफा हुआ था, लेकिन मानसून आने के बाद से जगह-जगह बारिश हुई और हवाएं चली तो प्रदूषण में कमी आई है। अब मौसम वैज्ञानिक नौ और 10 को बारिश बता रहे है। इस बारिश के होने के बाद से उमस में कमी आएगी।

हालांकि अगर तापमान के हालात देखे जाए तो अब वह भी खराब है। इसलिए गर्मी में कमी आने की संभावना कम ही लग रही है। राजकीय मौसम वैधशाला पर शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 75 एवं न्यूनतम आर्द्रता 51 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा का रुख शांत रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: धामपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: थाना धामपुर क्षेत्र के नहटौर रोड...

Bijnor News: बीस साल बाद मिला लापता नाजिम, परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: बीस साल पहले लापता हुआ बगदाद...

Bijnor News: रोडवेज बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित भगवंत कालेज के...
spot_imgspot_img