आज के टीवी स्टार्स भी बॉलीवुड स्टार्स के मुकाबले किसी मामले में कम पॉपुलर नहीं हैं। पूजा बनर्जी भी ऐसे ही स्टार्स में शामिल हैं जो छोटे पर्दे की काफी अधिक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। पूजा बनर्जी जितनी खूबसूरत हैं उससे कहीं बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। आज टीवी इंडस्ट्री में उनकी एक खास पहचान है।
‘देवों के देव महादेव’ (2013-2014) सीरियल में पार्वती के रोल से वह घर घर में फेमस हो गई थीं। 06 फरवरी,1987 को पश्चिमी बंगाल के दुगार्पुर में जन्मी पूजा बनर्जी प्रोफेशन लाइफ में बेहद सक्सेसफुल हैं। अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली पूजा बनर्जी अब तक दो शादियां कर चुकी हैं।
हालांकि अपने पति कुणाल वर्मा से ही उन्होंने दोनों बार शादी की है। दरअसल पूजा ने कुणाल के साथ, पहली शादी लॉक डाउन के दौरान 2020 में की थी जो कि रजिस्टर्ड मैरिज थी। बाद में 2021 में पूजा और कुणाल ने एक बार फिर गोवा में बाकायदा शादी की। पूजा बनर्जी ने 2011 में कैरियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘वीडू थेड़ा’ के साथ की थी। इसमें वह एक्टर निखिल सिद्धार्थ के साथ थीं।
इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ‘राजधानी एक्सप्रेस’ (2013) के जरिए पूजा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद वह ‘रमैया वस्तावैया’ (2013) ‘ग्रेट ग्रांड मस्ती’ (2016) और ‘3 देव’ (2018) जैसी हिंदी फिल्में कर चुकी हैं। बाद की दोनों फिल्मों में उनके सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस थे। तेलुगु और हिंदी फिल्मों के अलावा पूजा ने 08 बंगाली फिल्में भी की हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1