- लो वोल्टेज की समस्या से कूलर, पंखें हो रहे बेअसर
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: जून माह के प्रथम सप्ताह में झुलसा देने वाली धूप एवं गर्मी से आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है। भीषण गर्मी से मुनष्य ही नहीं, पशु, पक्षी भी व्याकुल हो रहे हैं। भयंकर गर्मी में बिजली की सप्लाई में लगातार लम्बे-लम्बे कट से कस्बावासी परेशान हैं। चिलचिलाती गर्मी में प्रदेश सरकार जहां 22 से 24 घंटे बिजली सप्लाई देने का दावा कर रही है। लेकिन जो विद्युत सप्लाई आती है उसकी वोल्टेज भी इतनी कम आ रही है कि पंखे भी बस नाम मात्र को ही चल रहे हैं।
जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है। जिसके परिणाम स्वरूप लोग गर्मी से बिलख रहे है। कस्बे में तीन से चार घंटे के कट लग रहे हैं। नागरिक इसकी शिकायत विद्युत विभाग को भी कर चुके हैं। एसडीओ झिंझाना ने बताया सिकंदरपुर स्थित 132 बिजली घर पर ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से लगातार सप्लाई नहीं मिल रही है, क्योंकि क्षेत्र में सभी को सप्लाई बांट कर देने पड़ रही है। जिससे विद्युत आपूर्ति में परेशानी हो रही है। ट्रांसफार्मर सही होने पर आपूर्ति सुचारु रूप से मिलेगी।