- श्रद्धालुओंं ने यमुना और संगम में किया स्नान
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: पूरे जनपद में मकर सक्रांति का पर्व भक्ति भावना एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। मकर संक्रांति पर्व पर सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया।
दूसरी ओर, यमुना नदी और गंदेवड़ा के गंगा-यमुना संगम पर बड़ी संख्या ने श्रद्धालुओं ने स्नान पर पूजा अर्चना एंव दान किया। गुरूवार को हनुमान धाम में स्थित बाबा जगन्नाथ मंदिर में बाबा जगन्नाथ बलराम, सुभद्रा की पूजा-अर्चना मंदिर समिति के प्रधान सलिल द्विवेदी, मंत्री राजकुमार, कोषाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सेठी ने विधि विधान से संपन्न कराई गई।
अग्रवाल समाज महासभा द्वारा शहर के शिव चौक पर मकर सक्रांति पर्व पर खिचडी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय संगल ने प्रसाद वितरित किया। मौके पर शिव चरण संगल, मीनू संगल, जिलाध्यक्ष, विपिन कुमार चंदेल, गोयल, निशीकांत संगल, शुभम बंसल, राघव गर्ग, अकाश संगल, अमन गर्ग, सुमित जैन, आयुष गोयल आदि मौजूद रहे।
माता अमृतानंदमयी देवी कृपा सेवा समिति द्वारा शहर के करनाल रोड पर संक्रांति पर खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने की। इस दौरान उन्होने राहगीरों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर सुनील गर्ग, दीपक मित्तल, डा़ उमंग अग्रवाल, हैप्पी संगल, अमित गर्ग, नितीश गर्ग, मीनू संगल, शशि अरोरा आदि मौजूद रहे।
अग्रसेन पार्क में श्रीराम लखन सेवा समिति द्वारा खिचड़ी का प्रसाद का वितरण किया गया। शुभारंभ कथावाचक अरविंद दृष्टा व पूर्व चैयरमैन अरविन्द संगल आदि ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर खुशीराम अरोरा, अशोक गोयल, शिवकुमार तायल, शिवकुमार मित्तल, डा़ अशोक सिघंल, सुधीर कुमार सिंघल, प्रदीप गर्ग, सुमित बंसल, सचिन मित्तल, सक्षम संगल आदि मौजूद रहे। स्वर्ग आश्रम शामली द्वारा शहर के अजंता चौक पर मकर सक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का प्रसाद का वितरित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद गर्ग, हनुमान धाम के प्रधान सलिल द्विवेदी, रमेशचंद, अशोक कुमार, पुनीत द्विवेदी, बिजेन्द्र कुमार, अरविन्द काम्बोज, शरद द्विवेदी, विजय पांचाल, प्रमोद नामदेव, राकेश खटीक, जितेन्द्र भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
श्री विश्वकर्मा धीमान जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा माजारा स्थित भाकू वाले मंदिर के सामने खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। सतीश चंद धीमान। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय सैनी व मुख्य वक्ता उप प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने किया उप प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करता है। महाभारत की घटना के अनुसार भीष्म पितामह ने सूर्य के उत्तरायण में आने पर ही अपने प्राण त्यागे थे। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने कहा कि इस त्यौहार में तिल और गुड़ और खिचड़ी बनाने का बड़ा महत्व है।
स्वर्ग आश्रम शामली द्वारा आयोजित जनता धर्मशाला दिल्ली रोड पर खिचड़ी वितरण किया गया। सैकड़ों की संख्या में सभी ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हनुमान धाम के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद गर्ग, रमेश चंद्र, पुनीत द्विवेदी, अशोक कुमार, विजेंद्र कुमार, अरविंद काबोज, जितेंद्र भरद्वाज, शरद कुमार, संजय वर्मा, प्रमोद नामदेव आदि उपस्थित रहे।
श्री गोरखनाथ मंदिर नाला पटरी शामली पर मकर सक्रांति पर खिचड़ी वितरण किया गया। सैकडों ने खिचड़ी प्रसाद लेकर धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर अध्यक्ष रविंद्र मित्तल, सचिव रमेश नामदेव, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, अनिल तायल, संजीव संगल, अमित अग्रवाल, जीवन लाल संगल, गौरव मित्तल गौरव मित्तल, प्रवीण बेबी आदि मौजूद रहे।
कांधला: डीएसओ, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने वितरित किए कम्बल
कस्बे में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने सूर्य देवता की पूजा करने के बाद खिचड़ी दान की गई। इस दौरान नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री हनुमान धाम बडा बाजार, सूरजा कुण्ड तालाब वाला मंदिर में खिचडी का प्रसाद वितरित किया गया।
वही नगर के जैन स्थानक पर बाजारों वालों के द्वारा, रेलवे रोड स्थित सोनू स्वीट्स पर समाजसेवी भीम सैनी, नितिन मलिक, अनिमेश वर्मा और एडवोकेट नवेद जंग ने श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। वहीं कस्बे के मौहल्ला खैल में महात्मा ज्योतिबा फूले स्कूल में भी भाजपा नेता नरेश सैनी ने खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया।
कस्बे के कैराना रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के निकट पवन कंसल के प्रतिष्ठान पर स्वर्गीय गोरी चंद एडवोकेट की याद में डीएसओ ओम हरि उपाध्याय व क्षेत्रिय खाद अधिकारी जगबीर सिंह ने कस्बे के सैंकड़ों गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर विष्णु प्रकाश अग्रवाल, नरेश सैनी, अरविंद कंसल, जहांगीर सभासद, फरीद अहमद, अरविंद कौशिक, सहित आदि मौजूद रहे।