नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा तब से चर्चा में है जब से इसने लीप लिया है। हम सभी ने देखा है कि लीप के बाद शो में कई नई एंट्री हुई थीं। अब शो के ट्रैक को लेकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर क्योंकि राही और प्रेम की केमिस्ट्री को हर कोई काफी पसंद कर रहा है
शो का प्रोमो किया शेयर
हाल ही में, शो में प्रेम का किरदार निभाने वाले शिवम खजूरिया उर्फ प्रेम ने शो में आने वाले ट्रैक को लेकर कुछ दिलचस्प जानकारी साझा की है। मेकर्स ने हाल ही में, शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि शो में एक ऐसा बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देख अनुपमा और राही दोनों ही दंग रह जाएंगी। प्रोमो में देखा जा सकता है कि अनुपमा और राही दोनों कोठारी हवेली जाती हैं। वहां उन्हें कोठारी परिवार के हाथों बेइज्जत होना पड़ता है। मोती बा और पराग अनुपमा और राही को काफी अपमानित करते हैं
प्रेम के माता पिता की सच्चाई चली पता
हालांकि, कोठारी परिवार से तमाम लेकिन अनुपमा और राही अपनी बात पर अड़ी रहती हैं और उन्हें तीखा जवाब देती हैं। इस पूरे सीन में फिर प्रेम की एंट्री होती है और उसे अपने माता-पिता की सच्चाई का पता चलता है। साथ ही यह भी पता चलता है कि प्रेम पराग और ख्याति का बेटा है। इसके साथ ही अनुपमा और राही को पता चलता है कि प्रेम अनाथ नहीं है।
हैरान रह गया प्रेम
प्रेम जैसे ही इस सच्चाई से रूबरू होता है, उसका जीवन पूरी तरह से उथल-पुथल हो जाता है। अब देखना है कि आने वाले ट्रैक में इस सच्चाई को जानकर तीनों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। क्या दर्शकों को राही और प्रेम की केमिस्ट्री फिर से देखने को मिलेगी या फिर दोनों की राहें फिर जुदा होगी।