- आरआर पब्लिक स्कूल में छात्र को किया गया सम्मानित
जनवाणी ब्यूरो |
नूरपुर: आरआर पब्लिक स्कूल के छात्र अंश डबास ने बुलंदशहर में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंध तंत्र की ओर से उन्हे सम्मानित किया गया।
सोमवार को आरआर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणयमनु गुप्ता ने बुलंदशहर में आयोजित चार दिवसीय द्वितीय सौर्भ चौधरी मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में विद्यालय के छात्र अंश डबास द्वारा 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में 400 में से 394 अंक प्राप्त कर चैंपियशिप में शामली के निखिल पुंडीर को शिकस्त देकर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 7100 रूपये की धनराशि तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में टीकम सिंह, चंचल कटारिया, संजीव डबास, सुभाष चंद्रा, नीरज त्यागी, अनुराग शर्मा, कपिल कुमार तथा त्रिलोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।