Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनौचंदी मेले की तैयारी फाइलों में भी अधूरी

नौचंदी मेले की तैयारी फाइलों में भी अधूरी

- Advertisement -
  • उद्घाटन को बीत गए 15 दिन, लेकिन धरातल पर अभी तक सिर्फ खामियां ही खामियां, चारों ओर फैली अव्यवस्था

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ऐतिहासिक एवं प्रांतीय मेला नौचंदी के उद्घाटन को हुए 15 दिन बीतने के बाद भी अभी धरातल पर कोई तैयारी दिखाई नहीं दे रही है। निगम के अपर नगर आयुक्त से बात की गई तो अभी उन्होंने मेले की तैयारी को लेकर चल रही विभिन्न फाइलों पर तीन-चार दिन के अंदर फाइनल रिपोर्ट तैयार होने की बात कही। इससे साफ है कि अभी जब फाइलों में भी मेले के सफल आयोजन की फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी तो इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि धरातल पर किस तरह से तैयारी चल रही होगी।

विद्युत पोल टूटे, लाइनों के तार ढीले, पसरी गंदगी, पटेल मंडप के आसपास साफ-सफाई का कार्य पूरा नहीं है। वर्तमान में नौचंदी मेला परिसर बदहाली की दास्तां बयान कर रहा है। यदि इसी तरह से तैयारी चलती रही तो अभी कई दिन मेले के आयोजन में लग जायेंगे। मेले के सफल आयोजन के लिये फिलहाल 30 समिति गठित की गई है ताकि विभिन्न कमेटी को जो जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। उसका निर्वहन वह सही तरह से कर सकें और प्रांतीय मेले को सफल बना सके, उसमें अधिकारी जुटे हैं।

02 3

ऐतिहासिक प्रांतीय नौचंदी मेले के सफल आयोजन के लिये जो 30 उप-समिति गठित की गई है। ठेका उप संपादन समिति में अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह, नगरायुक्त अमित पाल शर्मा, जिसका प्रमुख कार्य मेले में विभिन्न कार्य एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराकर ठेके की कार्रवाई में उपस्थित होकर ठेकों को संपादित कराना एवं पत्रावली तैयार करना प्रमुख कार्य शामिल है। निर्माण सत्यापण कमेटी पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, विकास कुरील अधिशासी अभियंता नगर निगम, आम मरम्मत रंगाई पुताई मेला परिसर में कराये जाने वाले समस्त निर्माण कार्य, गुणवत्ता के आधार पर ठेकेदार का भुगतान करने का जिम्मा सौंपा गया।

दुकान आवंटन पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी वित्त मेला परिसर स्थित समस्त दुकानों का नियमानुसार आवंटन एवं शिकायतों के निस्तारण का जिम्मा सौंपा गया। स्मारिका कमेटी राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, स्मारिका में लेख रचना आदि के प्रकाशन के लिए पत्र प्रेषित करना व विज्ञापन आमंत्रित करना, स्मारिका को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यालय व्यवस्था कमेटी राहुल विश्वकर्मा नगर मजिस्ट्रेट प्रत्येक कार्यक्रम ठेका आदि के संबध में पत्रावली तैयार करना, निर्देशों के अनुसार समय समय पर कार्य करना।

शांति सुरक्षा समिति एडीएम अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, मेला परिसर एवं आसपास शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था समिति प्रमोद कुमार अपर आयुक्त नगर निगम, मेला परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराना, पानी एवं कीटनाशक दवाई का परिसर में समय-समय पर छिड़काव कराना।

01 3

मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, पोषण एवं जन प्रतिनिधि सम्मेलन व प्रदर्शनी समिति, शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जानकारी उपलब्ध कराना, विज्ञान प्रदर्शनी पुस्तक मेला, प्रेस रिलीज एवं मीडिया कमेटी, पुरस्कार समिति, पुष्प प्रदर्शनी समिति, प्रचार प्रसार समिति, कंट्रोल रू म खोया पाया समिति, पार्किंग व्यवस्था समिति आदि गठित की गई है। इन सभी समिति का गठन एक दो दिन के भीतर ही किया गया है।

अभी फाइलों में ही मेले की तेज गति से तैयारी चल रही है, लेकिन धरातल पर मेला उद्घाटन के बाद तैयारी सुस्त पड़ी दिखाई दे रही है। वहीं अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किस आयोजन एवं निर्माण संबंधी कार्यों में कितना धन खर्च होगा उसका पूरा खाका तीन-चार दिन में तैयार कर लिया जायेगा। उसके बाद मेले में रौनक देखने को मिल सकेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments