जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी आज यहां दो घंटे 15 मिनट तक 5-कालिदास आवास में एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में सीएम योगी समेत उनकी पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी। बताते हैं कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब सीएम योगी दोनों डिप्टी सीएम के साथ दिल्ली गए थे, तभी सभी मंत्रियों के साथ मीटिंग करने का टाइम तय हुआ था।
राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि यह डिनर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर काफी खास है। इसके पहले मोदी नवंबर, 2021 में लखनऊ के तीन दिन के दौरे पर आए थे। इस दौरान वह राजभवन में ही रुके थे। सीएम ने पीएम से रात्रिभोज का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। वैसे योगी सरकार के पहले कार्यकाल में 20 जून, 2017 को पीएम ने सीएम आवास पर डिनर में हिस्सा लिया था।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1